दुर्ग: चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि नशे के लिए दोनों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.
बता दें कि कुछ दिनों पहले आरोपियों ने एक दिन में लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपियों ने न सिर्फ रिटायर डॉक्टर को चाकू दिखाकर मोबाइल और पैसे लूटे थे बल्कि एटीएम से पैसे निकाल रहे युवक के साथ मारपीट कर उसके भी रुपए लूट लिए थे.