दुर्ग: लूट की 8 वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 13,500 रुपये नकद के साथ चाकू, गाड़ी और वायरलेस सेट बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जिले के 6 अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज होना बताया जा रहा है.
लूट की 8 वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार - दुर्ग न्यूज
दुर्ग पुलिस ने लूट के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी जिले के अलग-अलग थानों में लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस सभी को आदतन अपराधी मान जिलाबदर की तैयारी कर रही है.
कॉन्सेप्ट इमेज
11 से ज्यादा लूट की वारदात को दे चुका है अंजाम
पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी जिले के 6 अलग-अलग थानों में लगातार वारदात को अंजाम दे रहे थे. सभी 11 से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. गिरफ्तार आरोपियों में दो का नाम रोशन स्टार्ली और डोमेश नायक बताया जा रहा है. जिसके खिलाफ लूट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को जिलाबदर करने की तैयारी कर रही है.
Last Updated : Aug 21, 2019, 12:06 AM IST