छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज से 14 अप्रैल तक दुर्ग में टोटल लॉकडाउन

बढ़ते कोरोना को देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. दुर्ग में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा, साथ ही कोई भी व्यक्ति करोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Lockdown in Durg from 6 April
दुर्ग में लगा लॉकडाउन

By

Published : Apr 6, 2021, 8:59 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 9:10 AM IST

दुर्गः कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए दुर्ग जिला प्रशासन ने 6 से 14 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन का एलान किया है. लॉकडाउन के एक दिन पहले सुबह से रात 9 बजे तक शहर के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में लोग दुर्ग के इंदिरा मार्केट, सुपेला बाजार और पावर हाउस स्थित सुभाष चंद्र सब्जी मार्केट में सामान खरीदने पहुंचे. इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही धारा 144 का.

दुर्ग में लगा लॉकडाउन

बाजारों में उमड़ी भीड़

भिलाई पावर हाउस स्थित सुभाष चंद्र बोस सब्जी मार्केट में लॉकडाउन लगने से पहले बड़ी संख्या में लोग रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए पहुंचे. इसमें सबसे ज्यादा सब्जी बाजारों में भीड़ देखने को मिली. इस दौरान ना तो कोई ट्रैफिक का जवान दिखाई दिया और न ही जिम्मेदार अधिकारी. लोगों की भीड़ की वजह से जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी. बीच बाजार में लोग आधे-आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे. यह नजारा केवल सुभाष चंद्र बोस मार्केट का ही नहीं बल्कि अमूमन सभी बाजारों में देखने को मिला.

कोरोना महाविस्फोट: 7302 नये मरीज, 38 लोगों की मौत

सख्त होगा लॉकडाउन

इस बार का लॉकडाउन सबसे ज्यादा सख्त रहेगा. कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार सब्जी और फल मार्केट समेत तमाम दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. जिले की सीमाएं भी सील रहेगी. बेवजह यदि कोई सड़कों पर दिखाई दिया, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है. ई-पास के बगैर आने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा. ई-पास का आवेदन जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा केवल इमरजेंसी सेवाएं जैसे दवाई दुकानें, पेट्रोल पंप और चश्मे की दुकानों को लॉकडाउन से छूट मिली है.

बिलासपुरः कोरोना वैक्सीन लगवाने आए लोग मायूस होकर लौटे

लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन

  • जिले से सटी सीमाएं सील
  • ई-पास के बगैर आने वालों पर प्रतिबंध
  • केंद्रीय कर्मचारी परिचय पत्र दिखाकर जा सकते हैं कार्यालय
  • मॉर्निंग वॉक, साइकलिंग, जिमिंग पूरी तरह बंद
  • अन्य राज्यों और जिलों के सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिबंध
  • रोजाना शाम को एसडीएम और एसडीओपी का फ्लैग मार्च
  • विवाह और अंत्येष्टि में 50 के भीतर लोगों को शामिल होने की अनुमति
  • ट्रेन या फ्लाइट से परिवहन करने के लिए टिकट दिखाना जरूरी
  • मोबाइल रिचार्ज दुकानें बंद
  • घर जाकर दूध बांटने वाले विक्रेता सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और शाम में 6 बजे से 7 बजे तक दूध बांट सकेंगे
  • औद्योगिक संस्थानों को प्रतिबंध से छूट
  • बैंक एवं पोस्ट ऑफिस सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक खुले रहेंगे.
  • चारपहिया वाहनों में ड्राइवर सहित अधिकतम तीन और दोपहिया वाहनों में दो व्यक्तियों को यात्रा की अनुमति
  • आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई

5 अप्रैल के आंकड़े-

नए केस 7302
कुल एक्टिव केस 44296
अबतक कुल पॉजिटिव 376348
सोमवार को डिस्चार्ज/रिकवर्ड 1,228
अबतक कुल डिस्चार्ज/रिकवर्ड 327689
सोमवार को हुई मौत 38
अबतक कुल मौत 4363

इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस-

जिला नए केस कुल एक्टिव केस
दुर्ग 1169 12589
रायपुर 1702 10775
राजनांदगांव 893 3701
बिलासपुर 467 2291
बेमेतरा 335 1746
Last Updated : Apr 6, 2021, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details