आज से 14 अप्रैल तक दुर्ग में टोटल लॉकडाउन - Durg corona infection
बढ़ते कोरोना को देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. दुर्ग में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा, साथ ही कोई भी व्यक्ति करोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दुर्ग में लगा लॉकडाउन
By
Published : Apr 6, 2021, 8:59 AM IST
|
Updated : Apr 6, 2021, 9:10 AM IST
दुर्गः कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए दुर्ग जिला प्रशासन ने 6 से 14 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन का एलान किया है. लॉकडाउन के एक दिन पहले सुबह से रात 9 बजे तक शहर के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में लोग दुर्ग के इंदिरा मार्केट, सुपेला बाजार और पावर हाउस स्थित सुभाष चंद्र सब्जी मार्केट में सामान खरीदने पहुंचे. इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही धारा 144 का.
दुर्ग में लगा लॉकडाउन
बाजारों में उमड़ी भीड़
भिलाई पावर हाउस स्थित सुभाष चंद्र बोस सब्जी मार्केट में लॉकडाउन लगने से पहले बड़ी संख्या में लोग रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए पहुंचे. इसमें सबसे ज्यादा सब्जी बाजारों में भीड़ देखने को मिली. इस दौरान ना तो कोई ट्रैफिक का जवान दिखाई दिया और न ही जिम्मेदार अधिकारी. लोगों की भीड़ की वजह से जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी. बीच बाजार में लोग आधे-आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे. यह नजारा केवल सुभाष चंद्र बोस मार्केट का ही नहीं बल्कि अमूमन सभी बाजारों में देखने को मिला.
इस बार का लॉकडाउन सबसे ज्यादा सख्त रहेगा. कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार सब्जी और फल मार्केट समेत तमाम दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. जिले की सीमाएं भी सील रहेगी. बेवजह यदि कोई सड़कों पर दिखाई दिया, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है. ई-पास के बगैर आने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा. ई-पास का आवेदन जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा केवल इमरजेंसी सेवाएं जैसे दवाई दुकानें, पेट्रोल पंप और चश्मे की दुकानों को लॉकडाउन से छूट मिली है.