दुर्ग: कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए दुर्ग जिले में 6 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है. शनिवार को दुर्ग के कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जिले में लॉकडाउन-4 लागू किया गया है.
एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण, तैयारी तेज
6 से 11 अप्रैल, 11 से 19 अप्रैल, 19 से 26 अप्रैल और अब 26 अप्रैल से 6 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि इस दौरान कोरोना मरीजों की संख्या और संक्रमण दर में कोई गिरावट नहीं आई है. बेहतर नतीजों के लिए फिर से लॉकडाउन को 10 दिनों तक बढ़ा दिया गया है. बढ़े हुए लॉकडाउन में पहले के आदेशों में मामूली बदलाव किया गया है. नए आदेश के तहत मीट मार्केट, होटल और रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है. दुर्ग जिले में हर दिन 1500 से अधिक कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.