दुर्ग: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने 26 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. यह तीसरी बार है. जब जिले में लॉकडाउन बढ़ाया गया है. पहले 6 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बाद कलेक्टर ने इसकी अवधि बढ़ाते हुए 19 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया था. लेकिन बढ़ते मौत के आंकड़े और कोरोना के संक्रमण को देखते हुए 26 अप्रैल तक लॉकडाउन का विस्तार कर दिया गया है. कोरोना की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए 8 दिन का और लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
इस बार लॉकडाउन पहले की तरह सख्त होगा. इस अवधि में स्ट्रीट वेंडरों को छूट दी गई है. स्ट्रीट वेंडरों के माध्यम से गली, मोहल्लों में फल,सब्जी, राशन सामग्री का वितरण कर सकेंगे.