छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में लॉकडाउन, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर - durg news update

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. इनमें से एक दुर्ग भी है. दुर्ग जिले में 23 से 29 जुलाई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.

lockdown in durg after Increasing corona cases in district
दुर्ग में लॉकडाउन के निर्देश जारी

By

Published : Jul 22, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Jul 22, 2020, 1:00 PM IST

दुर्ग: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने 22 जुलाई की रात 12 बजे से 29 जुलाई की रात 12 बजे तक 7 दिनों के लिए एक बार फिर लॉकडाउन का ऐलान किया है.

दरअसल दुर्ग में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. यह लॉकडाउन भी पहले चरण के लॉकडाउन की तरह सख्त होगा. इस लॉकडाउन के दौरान किराना दुकान, रेस्टोरेंट, होटल बंद रखे जाएंगे. सिर्फ मेडिकल शॉप, दूध, फल और सब्जी की दुकानों को छूट दी गई है, लेकिन वह भी सिर्फ सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक यानी 5 घंटे ही खुले रहेंगे. इनमें से केवल मेडिकल स्टोर ही शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे.

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

मेडिकल स्टोर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक ही खोला जा सकेगा. वहीं लॉकडाउन के दौरान बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिले में 10 नगरीय निकाय और 17 ग्राम पंचायतों में लॉकडाउन लागू किया जाएगा. इन सभी क्षेत्रों में शराब दुकान का संचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा.

पढ़ें:कल से 29 जुलाई तक LOCK हो रही राजधानी, इन जिलों में भी लॉकडाउन का फैसला

बता दें कि दुर्ग जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 300 के पार हो गया है. इन मरीजों में 60 से ज्यादा ऐसे मरीज हैं, जिनकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसे आंशिक रूप से कम्यूनिटी स्प्रेड के रूप में देखा जा रहा है. वहीं जिले के सभी बॉर्डर सील किए जा रहे हैं. दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि ये लॉकडाउन पहले की तरह होगा. जिले में 40 फिक्स पॉइंट बनाए गए हैं. वहीं 32 टीम दिनरात जिले के चप्पे-चप्पे पर पेट्रोलिंग करेगी. जिले में 700 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जो लगातार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रखेंगे. वहीं दुर्ग एसपी ने आम जनता से लॉकडाउन के दौरान घर में रहने की अपील की है.

इन जिलों में भी लॉकडाउन

  • रायपुर में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा.
  • कोरबा में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन.
  • बेमेतरा जिले में 22 जुलाई से 4 अगस्त तक लॉकडाउन है.
  • मुंगेली में भी 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन.
  • दंतेवाड़ा में 23 जुलाई से लॉकडाउन.
  • अंबिकापुर में 22 जुलाई से लॉकडाउन.
  • दुर्ग जिले में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लॉकडाउन.
  • बलौदाबाजार में 22 जुलाई से 28 जुलाई रात तक लॉकडाउन.
  • जगदलपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन का फैसला.
  • राजनांदगांव में 23 जुलाई रात से 29 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला.
  • बिलासपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन का फैसला.
  • जांजगीर-चांपा में 24 जुलाई से लॉकडाउन.
  • रायगढ़ और जशपुर में 22 जुलाई से आंशिक लॉकडाउन
Last Updated : Jul 22, 2020, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details