छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: लॉकडाउन का पालन कराने को इस प्लान पर काम कर रहे ग्रामीण

दुर्ग जिले के अहिवारा के नंदिनी-खुदंनी के लोग कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं और लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं. गांव के रास्तों को बंद कर बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी गयी है.

Lockdown followed in Ahiwara
अहिवारा में लॉकडाउन का पालन

By

Published : Apr 18, 2020, 11:30 AM IST

Updated : Apr 18, 2020, 11:53 AM IST

दुर्ग: कोरोना वायरस के कारण राज्य सरकार लॉकडाउन के दौरान लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है, लेकिन कई लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे हैं.

गांव में किया जा रहा लॉकडाउन का पालन

लेकिन जिले के कई गांव ऐसे भी हैं, जहां गांव वाले लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह से प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के ग्राम पंचायत नंदिनी-खुंदनी के ग्रामीणों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. गांव के ग्रामीणों की ओर से संगठन बनाकर 22 मार्च से लॉकडाउन के नियम का पूरी तरह से पालन करने में जुटे हैं.

गांव में संगठन बनाकर कर रहे कार्य

यहां के ग्रामीण एक संगठन बनाकर नंदिनी-खुंदनी में बाहरी लोगों के आने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. गांव के चारों ओर से रास्ते को बंद कर दिया गया है. अगर कोई बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश करता है तो उनका नाम और मोबाइल नम्बर लिया जा है साथ ही संदिग्ध लगने पर पास के थाने में सूचना देकर अपनी अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

सुबह से रात तक कर रहे निगरानी

गांव के सभी लोग सरकार की अपील पर अमल करते हुए सुबह 7 बजे से देर रात तक गांव में अपनी उपस्थिति देकर लोगों पर निगरानी रखते हैं और साथ ही लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 18, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details