छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में 9 अप्रैल से 6 दिनों तक बैंकों में लटका रहेगा ताला - छत्तीसगढ़

दुर्ग जिला प्रशासन ने पहले बैंकों को लॉकडाउन में खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ने के बाद कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे आदेश में बदलाव कर करते हुए सभी बैंकों को बंद करने को कहा है. जिले के सभी बैंक 9 अप्रैल से 6 दिनों के लिए बंद रहेंगे.

Lock will remain hanging in banks for 6 days in Durg
दुर्ग में 9 अप्रैल से 6 दिन बैंकों में लटका रहेगा ताला

By

Published : Apr 8, 2021, 4:04 PM IST

दुर्गः जिल में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना विस्फोट को देखते हुए जिले 9 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान बैंकों में भी ताले लटके रहेंगे. कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बुधवार को आदेश जारी कर जिले के सभी शासकीय और निजी बैंकों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. हालांकि टीएम सुविधा पहले की तरह संचालित रहेगी.

कोरोना RETURN : छत्तीसगढ़ के इन 5 जिलों में संक्रमण से हालात बेकाबू

दुर्ग जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पूर्व में दी गई सभी छूट की समीक्षा की गई है. इसके बाद बैंकों को बंद करने का फैसला लिया गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने कहा है.

पहले खोलने की दी थी अनुमति

दरअसल लॉकडाउन के दौरान पहले बैंकों को लॉकडाउन में खोलने की अनुमति दी गई थी. बिगड़ते हालातों की समीक्षा के बाद बैंक बंद करने आदेश कलेक्टर ने दिया है. बुधवार को जिले में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है. 1663 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

राजनांदगांव में 10 अप्रैल से कंप्लीट लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में 10310 नए केस और 53 की मौत

कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1.26 लाख केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details