छत्तीसगढ़:दुर्ग जिले के चार नगरीय निकाय चुनाव (chhattisgarh urban body election 2021) में नामांकन के अंतिम दिन 171 वार्डों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ( BJP and Congress ) सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल करवाया. ढोल नगाड़ों के साथ पार्टी प्रत्याशियों ने रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया. साथ ही शक्ति प्रदर्शन कर अपनी अपनी जीत के दावे भी किए.
यह भी पढ़ें:Winter Session Of Chhattisgarh Assembly 2021: धान खरीदी में बारदाने की कमी और शराबबंदी पर शीत सत्र में होगा घमासान, चढ़ेगा सियासी पारा
कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर
भिलाई, चरौदा भिलाई, रिसाली और जामुल नगर पालिका (Bhilai, Charoda Bhilai, Risali and Jamul Municipalities) में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. भिलाई नगर निगम में पिछले दस वर्षों से कांग्रेस की सत्ता है. और अपने इस किले को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी एड़ी चोटी का दम लगाकर प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. तो वही भाजपा ने भी योग्य और नये उम्मीदवारों को निकाय चुनाव में खड़ा कर मतदाताओं को साधने का प्रयास कर रही है
सीएम भूपेश बघेल के गढ़ में बीजेपी मारेगी बाजी
बात करें, भिलाई चरौदा की, तो इसके उलट यहां भाजपा ने सत्ता काबिज कर रखा है. ये नगर निगम प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का एक तरह से गढ़ भी है. भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को भिलाई चरौदा निगम का चुनाव संचालक बनाया गया है.
उनका कहना है कि प्रदेश की भूपेश सरकार के द्वारा 3 वर्षों में एक ईंट तक नहीं लगाई गई है. कोई भी सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं हुआ. स्कूल तक नहीं बनी, सड़क, नाली, बिजली के कोई भी कार्य करने के लिए इस सरकार के पास राशि ही उपलब्ध नहीं है.
भूपेश बघेल के कार्यकाल को बताया सही
वही पीएचई मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने भूपेश बघेल के तीन वर्षों के कार्यकाल को बेहद उपलब्धि पूर्ण बताया है. उन्होंने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार के तीन सालों के विकास कार्यो की जनता ही गवाह है.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Assembly Election 2022: बीजेपी है तानाशाहों की पार्टी, डर के साये में जी रही उत्तर प्रदेश की जनता- सीएम बघेल
4 नगरीय निकाय में होना है मतदान इन निकायों में हैं इतने वार्ड
- नगर निगम भिलाई 70 वार्ड
- नगर निगम रिसाली 40 वार्ड
- नगर निगम भिलाई चरौदा 40 वार्ड
- नगर पालिका जामुल 20 वार्ड
- नगर पंचायत उतई उपचुनाव 1 वार्ड