दुर्ग/भिलाई: भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी पर्व पर लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना कर उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाया जाएगा. भगवान श्रीकृष्ण के श्रृंगार के लिए उनकी पोशाक, मोर मुकुट, बंसी पर विशेष ध्यान दिया जाता है. दुर्ग के न्यू खुर्सीपार में उपहार महिला स्व सहायता समूह द्वारा भी लड्डू गोपाल का पोशाक बनाया जा रहा है.
लड्डू गोपाल के लिए बना रही विशेष पोशाक: पहले लड्डू गोपाल के पोशाक उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन से मंगाई जाती थी. लेकिन अब दुर्ग की उपहार महिला स्व सहायता समूह लड्डू गोपाल के विशेष पोशाक बना रही है. पोशाक के साथ-साथ झूले भी बनाए जा रहे हैं. समूह की महिलाएं बताती हैं कि भगवान के लिए पोशाक जिन कपड़ों से बनाई जा रही है, वह कपड़े हार्ड नेट के होते हैं. यह सभी बाहर से मंगाए जाते हैं. जैसे कोलकाता, सूरत, दिल्ली से कपड़े आते हैं. एक पोशाक बनाने में 5 से 6 घंटे लगते हैं. वहीं पोशाक बनाने के लिए कपड़े के साथ बाकी सजावट के सामान भी उपयोग में लिए जाते हैं.