दुर्ग:रविवार को शहर में फिर एक बार चाकूबाजी का मामला सामने आया. इस चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई है. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दो गुटों में विवाद के बाद आरोपियों ने मृतक के मां और उसके दोस्त के सामने ही उसके दोनों बेटों पर चाकू से वार कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों घायल सगे भाई हैं.
पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद: दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि "दोनों पक्षों में पहले किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. इसी रंजिश को लेकर आरोपी पक्ष ने गजेंद्र विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया. बीच बचाव करने पर उसके भाई को भी उन्होंने चाकू मारा है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी."