दुर्ग :अमलेश्वर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश में जुट गई थी. जिसे पुलिस ने तलाशकर परिजनों को सौंप दिया है.
अमलेश्वर गांव की एक नाबालिग लड़की को एक युवक ने बहलाकर अपहरण कर लिया था. परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर नाबालिग को परिजन को सौंप दिया है.