दुर्ग : दिनदहाड़े हुए मासूम के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. बच्चे को बरामद करने के बाद पुलिस ने पत्रकार वार्ता लेकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.
पुलिस ने बताया कि, घटना के बाद से पुलिस की टीमें विभिन्न दिशाओं में लगातार काम कर रही थीं. मामले को सुलझाने के लिए 25 टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे. जिसके जरिए आरोपियों द्वारा बच्चे का अपहरण कर राजनांदगांव दिशा में भागने की जानकारी मिली. मोबाइल और अन्य माध्यमों की जांच करते हुए देर रात पुलिस बच्चे के ठिकाने वाले क्षेत्र दुर्ग और राजनांदगांव की सीमा से लगे सोमनी क्षेत्र पहुंची, जहां बच्चे के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई.