भिलाई: खुर्सीपार पुलिस ने अंतराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. दरअसल खुर्सीपार मेंअचानक एक बच्ची व बच्चे को लेकर कुछ लोग भागने लगे.शोर मचाने पर आसपास के लोग बाहर निकल गए और डायल 112 को सूचना दी. मोहल्ले वालों ने चार महिलाओं को पकड़ रखा था और उनका ही एक साथी बच्चों को लेकर भाग गया था. सूचना के बाद तत्काल टीम को मौके पर रवाना किया गया. पकड़ी गई महिलाओं को थाने लाकर पूछताछ करने पर पहले वे गुमराह करने लगे. इसके बाद पुलिस ने महिलाओं को भरोसा दिलाया, सच बताने पर उन्हें छोड़ दिया जाएगा. पुलिस की बातों में आने के बाद महिलाओं ने सारा सच उगल दिया.सभी आरोपी सहडोल मध्यप्रदेश के हैं.
खुर्सीपार पुलिस ने अंतराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, एमपी भागने की थी तैयारी - भिलाई खुर्सीपार पुलिस
Khursipar police busted child thief gang भिलाई खुर्सीपार पुलिस ने एक ऐसे अंतराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो शहडोल मध्यप्रदेश से आकर भिलाई में बच्चा चोरी करते थे. पुलिस ने गिरोह की चार महिलाओं, एक पुरुष को गिरफ्तार किया है.
महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वे सभी शहडोल मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. उनका एक साथी बसंत गौड के पास बच्चे हैं. वे बच्चों को शहडोल लेकर जाना चाहते थे. पुलिस ने महिलाओं ने ही बसंत गौड को फोन करवाया और उसे बाबा बालकनाथ मंदिर के पास बुलाया. बसंत गौड बच्चों को लेकर पहुंचा तो पुलिस ने घेराबंदी कर बच्चों को सकुशल रेस्क्यू किया. वहीं बसंत गौड को गिरफ्तार कर लिया.
इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा: गिरफ्तार महिलाओं में सुनीता पति बसंत सिंह (35वर्ष ), कलावति गोड पति गजाधर गोड (58वर्ष), धारा बाई पति अजय गोड (28वर्ष ) रूपा बाई पति कौशल (26वर्ष ) व बसंत गौड शामिल हैं. सभी ग्राम घनपुरी वार्ड 22 जिला शहडोल मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.