छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वोट डालने वाले अभिभावकों को ये स्कूल दे रहा फीस में छूट, दिखानी होगी स्याही लगी उंगली

केएच मेमोरियल स्कूल मैनेजमेंट ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे 23 अप्रैल को अपना वोट जरूर दें. फीस में छूट के लिए अभिभावकों को वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखानी होगी.

केएच मेमोरियल स्कूल मैनेजमेंट

By

Published : Apr 19, 2019, 5:47 PM IST

दुर्ग: चुनाव में आम नागरिक लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का 100 फीसदी उपयोग करें इसके लिए चुनाव आयोग ने कई कार्यक्रम चलाये हैं. भिलाई के एक निजी स्कूल ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए 'वोट फॉर बेटर इंडिया' के लिए पालकों को स्कूल फीस में छूट देने की घोषणा की है.

वीडियो.


तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव 23 अप्रैल को होने जा रहा है. 23 अप्रैल को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, सरगुजा की सीटों पर चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें इस उद्देश्य से भिलाई के केएच मेमोरियल स्कूल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. 'वोट फॉर ए बेटर इंडिया' को थीम मानते हुए मैनेजमेंट ने स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के अभिभावकों के लिए वोट डालने पर एक माह की फीस में 100 रुपए की छूट देने का निर्णय लिया है.


मैनेजमेंट ने किया अनुरोध
मैनेजमेंट ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे 23 अप्रैल को अपना वोट जरूर दें. फीस में छूट के लिए अभिभावकों को वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखानी होगी. चेयरमैन केके झा ने कहा है कि वोट देना उनका अधिकार है और राष्ट्र के प्रति उनका कर्तव्य भी. इंडिया को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अभिभावक आगे आएं. ज्यादा से ज्यादा लोग वोट दें और राष्ट्र को खुशहाल बनाने में अपना योगदान दें.


अभिभावकों की क्या है राय
स्कूल की इस पहल को अभिभावकों ने भी मान दिया है और सराहना करते हुए कहा कि ये एक अच्छी पहल है. इस तरह का प्रयास प्रदेश के अन्य स्कूलों को भी करना चाहिए, जो जनता को लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सेदारी लेने के लिए प्रेरित करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details