छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जंगल सफारी के बीमार शावक का कामधेनु विश्वविद्यालय में हुआ इलाज - lion cub treated at Kamdhenu University

जंगल सफारी के शावक को इलाज के लिए अंजोरा के कामधेनु विश्वविद्यालय लाया गया. बताया जा रहा है कि शावक के पेट में इंफेक्शन हो गया था.

Jungle safari lion cub treated at Kamdhenu University
जंगल सफारी के शावक का कामधेनु विश्वविद्यालय में इलाज

By

Published : Dec 3, 2019, 8:07 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 11:37 PM IST

दुर्ग: अंजोरा कामधेनु विश्वविद्यालय में बीते दिनों से जंगल सफारी के बीमार शावक का इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि शावक के पेट में इंफेक्शन हो गया था इसलिए उसे इलाज के लिए कामधेनु विश्वविद्यालय में लाया गया था. कामधेनु विश्वविद्यालय के डीन डॉ एसपी तिवारी ने बताया कि शावक के बीमार पड़ने पर जंगल सफारी प्रबंधन उसे लेकर यहां आए थे. यहां शावक के इंटेस्टाइन का एक्सरे लिया गया.

जंगल सफारी के शावक का कामधेनु विश्वविद्यालय में इलाज

शावक को साथ लेकर आये डीएफओ और वाइल्डलाइफ के लोग इलाज के लिए उसे वापस रायपुर लेकर चले गए. विश्वविद्यालय के डीन का कहना था कि अगर शावक के संबंध में इलाज के लिये और कोई निर्देश आता है तो वेटनरी कॉलेज का पूरा स्टाफ और डॉक्टरों की टीम तत्परता से उसका पालन करेगी.

Last Updated : Dec 3, 2019, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details