दुर्ग:अमलेश्वर थाना में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी संचालक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी ने जेवर खरीदने के नाम पर पहले ज्वेलरी शॉप में घूसे. इसके बाद दोनों आरोपियों ने दुकान संचालक की गोली मार दी. और फिर दुकान से कीमती आभूषणों को लूट कर फरार हो गये. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाशी में जुटी है.
दिनदहाड़े ज्वेलरी संचालक की गोली मारकर हत्या:अमलेश्वर थाना के तिरंगा चौक स्थित समृद्धि ज्वेलर्स में दोपहर 1 बजे दो अज्ञात आरोपी ज्वेलर्स की खरीदारी के बहाने पहले दुकान में प्रवेश किया. मौका देखकर दुकान के संचालक पर दोनो आरोपियों ने पिस्टल से 6 राउंड गोली मार दी. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है. आरोपी दुकान के संचालक को लहुलुहान कर सोने चांदी के आभूषणों लूट कर फरार हो गए है.