छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में चोरी की अजीब घटना, आलमारी में रखा पर्स घर के बाहर पड़ा मिला तो चोरी का हुआ खुलासा

Bhilai Theft भिलाई में घर में चोरी का मामला सामने आया है. आलमारी में रखे सोने चांदी के कुछ गहने और कैश गायब मिले, जबकि कुछ गहनों को चोरों ने हाथ भी नहीं लगाया.

Theft in Bhilai
भिलाई में चोरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2024, 12:08 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 12:13 PM IST

भिलाई: छावनी थाना क्षेत्र शास्त्री नगर कैंप 1 में एक घर में लाखों रुपये की चोरी की घटना हुई है. चोरी का खुलासा उस समय हुआ जब घर की आलमारी में रखा पर्स बाहर पड़ा हुआ मिला.

घरवालों को भी चोरी का नहीं पता:शास्त्री नगर में सरिता देवी किराए के मकान में रहती है. सोमवार देर शाम महिला छावनी थाने पहुंची और घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला ने बताया कि उसकी बेटी निशा साव अपनी सहेली के घर में बैठी थी. इसी दौरान एक लड़का वहां पहुंचा, उसके हाथ में पर्स था. पर्स में कुछ लोगों की पासपोर्ट साइज फोटो थी. पर्स देखकर निशा ने उसे अपना बताया और उस पर्स को लेकर घर चली गई. बेटी ने पर्स को अपनी मां को दिया. इस दौरान आलामारी में चेक करने लगे.

आलामारी से कुछ सामान गायब कुछ वहीं रखा मिला:आलमारी से 40000 रुपये कैश व डिब्बे के अंदर रखे सोने के तीन लॉकेट, चांदी की करधनी जिसका वजन 500 ग्राम, चांदी का बाजूबंद गायब मिला. चोरी हुए ज्वेलरी की कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है. महिला ने बताया कि उनका घर का निर्माण चल रहा है. इस वजह से उसके पति गणेश साव ने 13 जनवरी को सुबह 10 बजे आलमारी में रखे 50000 रुपये में से 10000 रुपये निकाले थे. उस समय सभी सामान रखा हुआ था. आलमारी में एक सोने का मंगलसूत्र, बच्चे का पहनने का सोने का बजरंग बली का लॉकेट, 5 जोड़ी चांदी की पायल को चोर ने छुआ भी नहीं. फिलहाल महिला की रिपोर्ट पर छावनी पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

कांकेर में साइबर ठगी का शिकार हुआ बीएसएफ का जवान, लाखों रुपये खाते से गायब
कटघोरा में दो दिनों में दूसरी चोरी, सूने मकान से लाखों का सामान पार
बलौदाबाजार में सूने मकानों की रेकी करने वालों चोर गिरोह का भंडाफोड़, अब तक 16 चोर गिरफ्तार


Last Updated : Jan 16, 2024, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details