दुर्ग: कुरूद स्थित रूंगटा कॉलेज में आयोजित रेलवे की परीक्षा अचानक रद्द हो जाने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परीक्षा देने परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ के कई अलग-अलग जिलों से आए थे, जो अब बिन परीक्षा दिए वापस जा रहे हैं.
मतगणना को लेकर JE और RRB की परीक्षा रद्द, परीक्षार्थियों में खासा आक्रोश - बचते नजर आए जिम्मेदार
दुर्ग जिले के रूंगटा कॉलेज में JE और RRB की परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतगणना के कारण परीक्षा को रद्द कर दी गई है, जिससे दूर दराज से पहुंचे परीक्षार्थियों में आक्रोश है.
बिना सूचना परीक्षा रद्द
बता दें कि दुर्ग जिले के रूंगटा कॉलेज में JE और RRB की परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतगणना के कारण परीक्षा को रद्द कर दी गई है, जिससे दूर दराज से पहुंचे परीक्षार्थियों में आक्रोश है. इनका कहना है कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा रद्द करने से पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी.
बचते नजर आए जिम्मेदार
परीक्षार्थियों में से जब बातचीत की गई, तो परीक्षार्थियों में काफी आक्रोश और परेशानी देखने को मिली. अलग-अलग जिलों से पहुंचे परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की सूचना नहीं दी गई थी, जिससे लोग काफी परेशान हैं. वहीं कॉलेज प्रबंधन कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहा है.