दुर्ग : छत्तीसगढ़ की पाटन विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के साथ अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी दावेदारी पेश की है. इस विधानसभा में पहले से ही सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है.वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने भी नामांकन के आखिरी दल अपना पर्चा दाखिल किया.जिसके बाद पाटन विधानसभा की गर्मी और भी ज्यादा बढ़ चुकी है.अमित जोगी के नामांकन भरने के कारण अब पाटन विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.जहां एक तरफ सीएम भूपेश बघेल होंगे. वहीं दूसरी तरफ उन्हें चुनाव में चुनौती देने के लिए बीजेपी सांसद विजय बघेल के साथ अब जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने भी दावेदारी करके मुकाबला रोचक कर दिया है.
सीएम भूपेश बघेल का क्षेत्र है पाटन :सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र से अमित जोगी ने चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए नामांकन दाखिल किया. आपको बता दें कि पाटन विधानसभा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निर्वाचन क्षेत्र है. यहां से भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी की ओर से सांसद विजय बघेल चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं अब इसमें अमित जोगी ने नामांकन दाखिल कर कहीं न कहीं इस चुनाव को रोचक बना दिया है.
आखिरी दिन अमित जोगी ने भरा नामांकन :अब तक अमित जोगी चुनाव लड़ाने की बात कर रहे थे. लेकिन उन्होंने दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन फॉर्म जमा किया.अमित जोगी अब पाटन से अपनी दावेदारी पेश करेंगे. पाटन विधानसभा क्षेत्र पहले से ही हाई प्रोफाइल है. अब अचानक से पाटन के रण में अमित जोगी की आमद ने वोटों का समीकरण बिगाड़ा है.