छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Triangular Contest In Patan: पाटन में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, चाचा भतीजे के बीच अमित जोगी भी मैदान में कूदे

Amit Jogi Contest Elections From Patan जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने पाटन से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अमित जोगी ने सोमवार को पाटन विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल किया.जिसके बाद अब पाटन का चुनावी रण और भी रोचक हो चुका है.इस सीट पर पहले से ही चाचा और भतीजा आमने सामने हैं.जिसे अमित जोगी ने परिवारवाद बताते हुए खुद को जनता का सेवक बताया है. वहीं अमित जोगी के नामांकन भरने के बाद अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. Amit Jogi Nomination In Patan

Amit Jogi Contest Elections From Patan
अमित जोगी ने पाटन से ठोकी चुनावी ताल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 7:46 PM IST

अमित जोगी पाटन से लड़ेंगे चुनाव

दुर्ग : छत्तीसगढ़ की पाटन विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के साथ अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी दावेदारी पेश की है. इस विधानसभा में पहले से ही सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है.वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने भी नामांकन के आखिरी दल अपना पर्चा दाखिल किया.जिसके बाद पाटन विधानसभा की गर्मी और भी ज्यादा बढ़ चुकी है.अमित जोगी के नामांकन भरने के कारण अब पाटन विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.जहां एक तरफ सीएम भूपेश बघेल होंगे. वहीं दूसरी तरफ उन्हें चुनाव में चुनौती देने के लिए बीजेपी सांसद विजय बघेल के साथ अब जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने भी दावेदारी करके मुकाबला रोचक कर दिया है.

सीएम भूपेश बघेल का क्षेत्र है पाटन :सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र से अमित जोगी ने चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए नामांकन दाखिल किया. आपको बता दें कि पाटन विधानसभा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निर्वाचन क्षेत्र है. यहां से भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी की ओर से सांसद विजय बघेल चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं अब इसमें अमित जोगी ने नामांकन दाखिल कर कहीं न कहीं इस चुनाव को रोचक बना दिया है.

आखिरी दिन अमित जोगी ने भरा नामांकन :अब तक अमित जोगी चुनाव लड़ाने की बात कर रहे थे. लेकिन उन्होंने दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन फॉर्म जमा किया.अमित जोगी अब पाटन से अपनी दावेदारी पेश करेंगे. पाटन विधानसभा क्षेत्र पहले से ही हाई प्रोफाइल है. अब अचानक से पाटन के रण में अमित जोगी की आमद ने वोटों का समीकरण बिगाड़ा है.

चुनावी रण में जोगी फैमिली :आपको बता दें अमित जोगी के अलावा उनकी मां रेणु जोगी अपने पारंपरिक सीट कोटा से चुनाव लड़ रही हैं.वहीं उनकी पत्नी ऋचा जोगी ने अकलतरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है.यानी एक बार फिर जोगी फैमिली चुनावी रण में विरोधियों के लिए चुनौती बनने का काम कर रहे हैं.

''मैं तो केवल एक चेहरा हूं, पाटनवासी असल में इस चुनाव में प्रत्याशी हैं. ऐसे पाटनवासी जो भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी से पीड़ित हैं, उनके लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं. मैं चाहता तो सेफ सीट से भी चुनाव लड़ सकता था.चाहता तो दो सीटों से उम्मीदवारी कर सकता था.लेकिन मैंने ये फैसला पाटन से चुनाव लड़ने का पाटनवासियों के कारण ही लिया है.''अमित जोगी,प्रत्याशी जेसीसीजे

छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव:छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. इसी के तहत आज दुर्ग जिले की पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, वैशाली नगर, भिलाई नगर, अहिवारा के कांग्रेस, भाजपा और दूसरी पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन कर रहे हैं. पाटन से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल भी आज नामांकन कर रहे हैं. पाटन सीट पर भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर है.वहीं अब अमित जोगी के मैदान में आने से मुकाबला और भी रोचक हो गया है.

सीएम भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्र से भरा नामांकन, आखिरी दिन भूपेश की रैली में पहुंचे दिग्गज
Chhattisgarh 1st Phase Election Battle : पहले चरण में दिग्गजों के बीच होगी टक्कर,जानिए किन सीटों पर होगा महामुकाबला ?
Chhattisgarh First Phase Voting Seats : पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान,जानिए क्या है पार्टियों की स्थिति ?

पाटन में कितने वोटर्स : पाटन विधानसभा की बात करें तो इस बार यहां वोटर्स की संख्या 2 लाख 16 हजार 661 है. जिसमें से 1 लाख 7 हजार 574 पुरुष और 1 लाख 9 हजार 86 महिला वोटर्स हैं.जबकि एक ट्रांसजेंडर्स भी इस विधानसभा में है.

Last Updated : Oct 30, 2023, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details