छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IPL-14 में दुर्ग के लाल जलज सक्सेना ने किया डेब्यू

आईपीएल के 14वें सीजन में छत्तीसगढ़ के जलज सक्सेना ने डेब्यू किया है. दिल्ली और पंजाब के बीच चल रहे मैच में जलज स्पिन बॉलिंग करते नजर आएंगे.

Jalaj Saxena of Durg made his debut in ipl
जलज सक्सेना ने किया डेब्यू

By

Published : Apr 18, 2021, 9:05 PM IST

दुर्ग:आईपीएल के 14वें सीजन में दुर्ग के लाल जलज सक्सेना ने डेब्यू किया है. वह अपना पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं. वह इस टीम में स्पिन बॉलर के तौर पर शामिल हुए हैं. आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा है. जलज अपना पहला मैच दिल्ली के खिलाफ खेल रहे हैं.

IPL में छत्तीसगढ़ के इकलौते खिलाड़ी

जलज के आलावा छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत भाटिया, अमनदीप खरे, शुभम सिंह, शशांक सिंह और शुभम अग्रवाल इन 5 खिलाडियों का नाम भी नीलामी में रखा गया था. लेकिन इन खिलाडियों पर बोली नहीं लगी. सिर्फ जलज को टीम ने खरीदा. दिल्ली और पंजाब के बीच चल रहे मैच में जलज स्पिन बॉलिंग करते नजर आएंगे. ऐसे में भिलाई के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों की निगाहें आज के मैच में टिकी हुई है.

भिलाई सेक्टर-8 में रहने वाले जलज के बड़े भाई क्रिकेटर जतिन सक्सेना ने बताया कि जलज को चौथी बार आईपीएल में किसी टीम ने खरीदा है. इससे पहले जलज को मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी ने खरीदा था.

IPL 2021: खूब चला मैक्सवेल और डीविलियर्स का बल्ला, KKR के सामने 205 रनों का लक्ष्य

कई बड़े रिकॉर्ड जलज के नाम

भिलाई के रहने वाले जलज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 से ज्यादा मैच खेलकर 6000 से ज्यादा रन और 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. वे एलिट क्लास के पहले ऐसे प्लेयर हैं जिसे टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिला है. अब शायद उम्मीद है कि जलज पर इंडियन टीम के सलेक्टर्स की नजर जाए. जलज को मुंबई इंडियंस ने करीबन 90 लाख रुपए में पहले खरीदा था. लेकिन मैच में उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details