छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट के अंदर स्क्रैप की आड़ में लोहे की चोरी, CISF ने आरोपी को पकड़ा - स्क्रैप की आड़ में लोहे की चोरी

भिलाई स्टील प्लांट में लोहे की चोरी का खुलासा हुआ है. यहां सीआईएसएफ की टीम ने लोहे की चोरी करते आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. स्क्रैप की आड़ में भिलाई स्टील प्लांट से लोहे की चोरी हो रही थी.

iron theft in Bhilai Steel Plant
भिलाई स्टील प्लांट में लोहे की चोरी

By

Published : Apr 29, 2022, 4:01 PM IST

भिलाई:दुर्ग जिले के भिलाई स्टील प्लांट में आयरन चोरी का मामला सामने आया है. यहां स्क्रैप की आड़ में लोहे की चोरी हो रही थी. जिसे सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ा है. भिलाई स्टील प्लांट के अंदर वैध पास के तहत ट्रक के जरिए रिजेक्टेड ब्लूम ( स्क्रैप) के बीच आयरन प्लेट की चोरी हो रही थी. CISF ने चेकिंग के दौरान आयरन प्लेट ले जाते ट्रेलर ड्राइवर को पकड़ा है. उसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने आरोपी को भट्टी पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्लांट के अंदर से स्क्रैप की आड़ में लोहे के प्लेट को चोरी छिपे प्लांट के बाहर लेकर जा रहा था.

भिलाई स्टील प्लांट में लोहे की चोरी

सात आयरन प्लेट जब्त: भिलाई भट्ठी थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि " भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट में रोज की तरह CISF की चेकिंग चल रही थी. चेकिंग के दौरान प्लांट के अंदर से ट्रेलर CG 07 ZC 4565 वैध पास के तहत रिजेक्टेड ब्लूम को लेकर आरोपी जा रहा था. इस ब्लूम के नीचे उसने चोरी की आयरन प्लेट छिपाकर रखी थी. CISF टीम ने जांच में जब आयरन प्लेट की दस्तावेज मांगी तो आरोपी के पास उस आयरन प्लेट का कोई वैद्य दस्तावेज नहीं था. जिसके बाद CISF जवानों को ट्रक के अंदर कुल 7 आयरन प्लेट मिली. जिसे जब्त कर लिया गया. जब्त लोहे का वजन 310 किलोग्राम है. जिसका बाजार मूल्य कुल 16 हजार रुपये से भी ज्यादा है. जिस ट्रांसपोर्ट कंपनी का यह ट्रक था वह ट्रांसपोर्ट मेसर्स हाईवे ट्रांसपोर्ट प्राइवेट कंपनी का है".

भिलाई स्टील प्लांट में चोरी, CISF का हेड कांस्टेबल सहित तीन गिरफ्तार


सीआईएसएफ की शिकायत पर भट्टी पुलिस ने ट्रक को किया जब्त :CISF की टीम ने इस मामले को भट्ठी पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद भट्ठी पुलिस ने खुर्सीपार वार्ड 31 निवासी मो. हासमुद्दीन को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक चोरी किया गया लोहा उच्च क्वालिटी का कच्चा लोहा था. जो कि प्लांट के अंदर प्लेट के रूप में पड़ा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details