छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आईपीएस की फैमिली की सड़क हादसे में मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार - जामुल पुलिस

IPS Family Dies In Road Accident दुर्ग में आईपीएस पीडी नित्या की फैमिली की सड़क हादसे में मौत हो गई है.ये हादसा जामुल के पास हुआ.जब आईपीएस के माता पिता और नानी रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे.Durg Crime News

IPS family dies in road accident
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2023, 1:53 PM IST





दुर्ग : आईपीएस की फैमिली की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक करण सागर को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि ये हादसा खेदामारा चौक के पास मंगलवार रात को हुआ.जब आईपीएस पीडी नित्या के माता पिता अपने रिश्तेदार के घर से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे. तभी जामुल के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ने नित्या दंपती के कार को सीधी टक्कर मारी.

हाईवा पुलिस ने किया जब्त

भयानक टक्कर के बाद कोई नहीं बचा :जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए. हादसा होने के बाद हाईवा चालक मौके से भाग गया. पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घायलों को गाड़ी में से निकाला.लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले सभी की मौत हो गई. इस कार में एक पुरुष समेत दो महिलाएं भी थी.दूसरी महिला आईपीएस नित्या की नानी बताई जा रही हैं.

जम्मू कश्मीर में आईपीएस है बेटी :ट्रैफिक टीआई पीडे चंद्र ने बताया कि तीनों मृतक अपनी कार से बेरला से भिलाई लौट रहे थे. बुजुर्ग दंपती की बेटी पीडी नित्या जम्मू कश्मीर में आईपीएस अफसर हैं. वें लद्दाख में एसएसपी हैं. बेटा मर्चेंट नेवी में है.बुजुर्ग दंपत्ति और वृद्ध महिला सभी बेरला से अपने रिश्तेदार के घर मिलने गए थे.आंवला नवमी के अवसर पर उन्हें भोज के लिए आमंत्रित किया गया था.

''वापसी में भिलाई आने के दौरान जामुल की ओर से आ रही हाईवा ने खेदामारा चौक पर कार को जबरदस्त ठोकर मारा. इस घटना में स्विफ्ट कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई. आईपीएस बेटी को इस हादसे की सूचना पड़ोसियों ने दी है. बेटी पीडी नित्या भी देर रात फ्लाइट से भिलाई पहुंचेगी.''- पीडे चंद्र, ट्रैफिक टीआई

कहां हुआ था हादसा ? :ये हादसा दुर्ग जिले के ढौर गांव के पास हुआ है. कार में सवार कोई भी नहीं बचा.जामुल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की.इसके बाद शवों को सुपेला के शास्त्री अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.हादसे के बाद हाईवा चालक फरार हो चुका था.जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतकों की पहचान पी वेंकट (70), पी शांति (60) और पी शांति की बुजुर्ग मां के रूप में हुई है.

भिलाई स्टील प्लांट की सुरक्षा में बड़ी सेंध, स्टोर से गायब हुए 32 लाख के मैग्नेटिक कॉइल
Bhilai Steel Plant Accident: बीएसपी के एसएमएस-2 में हादसा, पिघला लोहा गिरने से झुलसा मजदूर
बीएसपी में मादक पदार्थों को किया गया नष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details