छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: CM के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, NSUI ने की कार्रवाई की मांग - छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अभद्र टिप्पणी की है, जिसके खिलाफ NSUI के जिला सचिव निशांत सोनी ने कुम्हारी थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पढ़िए पूरी खबर...

indecent-comment-on-social-media-against-cm-bhupesh-baghel-in-durg
कुम्हारी थाना टीआई को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 3, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 12:29 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमन मिश्रा नाम के शख्स ने अभद्र टिप्पणी की है, जिसे लेकर NSUI ने नाराजगी जताई है. इसी क्रम में NSUI के जिला सचिव निशांत सोनी ने मामले की कुम्हारी थाना में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही निशांत सोनी ने कुम्हारी थाना टीआई आशीष यादव को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़ सरकार में आपसी तालमेल में कमी: सांसद विजय बघेल

NSUI के जिला सचिव निशांत सोनी और युवा नेता सूरज कुर्रे का कहना है कि, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण के दौर में बेहतर सूझबूझ के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं. ऐसे में उनके खिलाफ फेसबुक पर अमन मिश्रा ने अभद्र टिप्पणी की है, जो निंदनीय है.

बालोद:क्वॉरेंटाइन सेंटर की बदहाली पर बीजेपी ने बघेल सरकार को घेरा

निशांत सोनी का कहना है कि अमन मिश्रा ने अभद्र टिप्पणी की है, उससे न केवल कांग्रेस में बल्कि आम जनता में भी नाराजगी का है. इस तरह की हरकत अपराध की श्रेणी में आती है. निशांत ने कुम्हारी थाना प्रभारी आशीष यादव को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बिलासपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था को लेकर विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना

टीआई आशीष यादव ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस दौरान एनएसयूआई के युवा कार्यकर्ता निशांत सिंह,अभिनव सुप्ले, और अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

अजीत जोगी के अंतिम दर्शन को पहुंचे CM भूपेश बघेल

बता दें कि सोशल मीडिया जितना लोगों के लिए लाभदायक है, उतना ही घातक भी है. सोशल मीडिया में युवा वर्ग ज्यादा एक्टिव रहता है, जो एक दूसरे को समर्थन देने के चक्कर में गलत ट्रैक पर चले जाते हैं, जिससे लोग साइबर क्राइम के दायरे में आ जाते हैं.

Last Updated : Jun 3, 2020, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details