छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: थाने में आरोपी ने खुद का काटा हाथ, ASI पर लगाया पैसे मांगने का आरोप

मोहन नगर थाने में आरोपी ने ASI पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए खुद पर जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल उसे उपचार दे दिया गया है. उसकी हालत सामान्य है.

Assassin attacked himself on ASIs demand for money
आरोपी ने किया खुद पर जानलेवा हमला

By

Published : May 14, 2020, 10:16 PM IST

दुर्ग:मोहन नगर थाने में आरोपी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 2 साल पहले कर्जा एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. जिसमें कार्रवाई कर बुधवार को आरोपी लक्ष्मीकांत ठाकुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान आरोपी ने थाने के शौचालय में जाकर धारदार हथियार से खुद पर जानलेवा हमला कर दिया.

आरोपी ने किया खुद पर जानलेवा हमला

कोर्ट में जाने से पहले आरोपी ने लघुशंका के बहाने थाने परिसर के शौचालय में जाकर धारदार हथियार से अपना हाथ काट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही घायल को तत्काल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है. वहीं घायल आरोपी लक्ष्मीकांत ठाकुर के परिजनों ने मोहन नगर के ASI एन के भदौरिया पर पैसे मांगने का आरोप भी लगाया है. परिजनों का आरोप है कि ASI ने मामले में आरोपी लक्ष्मीकांत से लगातार 2-5 लाख की मांग की थी, जिससे परेशान होकर भाई ने यह आत्मघाती कदम उठाया है.


पढ़ें- नमक की कमी की अफवाह का फायदा उठाने वालों पर होगी कार्रवाई: खाद्य अधिकारी

ASI पर लगे आरोपों की होगी जांच
वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी पहुंचे. सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि 2 साल पहले आरोपी के खिलाफ मोहन नगर थाने में कर्जा एक्ट का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी. उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन कोर्ट ले जाने से पहले आरोपी ने थाने के अंदर खुद पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर लिया. वहीं सीएसपी ने ASI द्वारा पैसे मांगने के मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details