छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

illegal Liquor Seized In Durg: दुर्ग में 30 लाख का 550 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, MP से खेप ला रहे थे तस्कर - illegal english liquor seized in durg

दुर्ग में अवैध शराब तस्करी चरम पर है. इस कड़ी में दुर्ग पुलिस ने शराब से भरी एक ट्रक सहित दो कार को जब्त किया है. दुर्ग पुलिस 550 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है. शराब की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत खुले बाजार में करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है.

Illicit liquor worth Rs 30 lakh seized in Durg
दुर्ग में 30 लाख की अवैध शराब जब्त

By

Published : Jan 12, 2023, 10:21 PM IST

दुर्ग में 30 लाख की अवैध शराब जब्त

दुर्ग: धमधा थाना पुलिस को देर रात अवैध शराब के परिवहन की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने मध्यप्रदेश से ट्रक में भरकर अंग्रेजी शराब की पेटियों को दुर्ग जिले में लाया जा रहा है. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा गया. इसके अलावा एक एसयुवी और एक सिड़ेन कार को भी जब्त किया गया है.

जब्त शराब की कीमत 30 लाख रुपए: ट्रक में भी शराब की पेटी भरी हुई थी. कार्रवाई के दौरान ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. लेकिन कोहका भिलाई निवासी विनोद पटेल और इंदौर निवासी देवशरण मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल धमधा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच को शुरू कर दिया है. मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ अवैध तरीके से इतनी बड़ी मात्रा में शराब कैसे लाया जा रहा था यह जांच का विषय है. इस अवैध कारोबार का संचालन भिलाई का पम्मा सरदार कर रहा था.

यह भी पढ़ें: भिलाई डबल मर्डर केस के आरोपी गिरफ्तार

"एक ट्रिप में 1 लाख की होती थी बचत":दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ट्रक और दो छोटी गाड़ियां जब्त की हैं. जिनमें 550 पेटी शराब थी. आरोपियों को एक ट्रिप में 1 लाख की बचत होती थी. आरोपियों के कॉल डिटेल निकाले जा रहे हैं. जांच के बाद अवैध कारोबार से जुड़े और लोगों के नाम भी जल्द सामने आयेंगे. जब्त की गई शराब छत्तीसगढ़ के लिए प्रतिबंधित है. यह शराब केवल मध्यप्रदेश सप्लाई के लिए बनाया गया था. पूछताछ में आरोपी देवशरण मीणा ने बताया कि पिछले दो साल मे उन्होंने 250 ट्रक शराब दुर्ग जिले में खपाया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details