दुर्ग: चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर हॉस्पिटल में 25 वेंटीलेटर युक्त आईसीयू फंक्शनल हो गया है. यहां पर सभी वेंटिलेटर फंक्शनल हो गए हैं और मरीजों के केयर के लिए मेडिकल स्टाफ नियुक्त कर दिया गया है. इसके शुरू हो जाने से अब क्रिटिकल मरीजों का बेहतर इलाज हो पाएगा.
अस्पताल के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अरुण वर्मा ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर की आपात स्थिति से निपटने के लिए बेहद कम समय में कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने यह काम पूरा किया है. वेंटिलेटर युक्त आईसीयू फंक्शनल हो जाने से अब कोविड मरीज सरकारी अस्पताल में भी बेहतर उपचार करा सकते हैं.
क्रिटिकल मरीजों को नहीं होगी परेशानी
इस संबंध में जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के मेडिकल नोडल ऑफिसर डॉ. अनिल शुक्ला ने बताया कि 25 वेंटिलेटर यहां पर लगा दिए गए हैं. बायोमेडिकल इंजीनियरिंग इनकी टेस्टिंग कर चुके हैं. अब क्रिटिकल मरीजों को जरूरत के मुताबिक आईसीयू में शिफ्ट किया जाएगा. आईसीयू के लिए पालियों में डॉक्टरों और आईसीयू स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगा दी गई है. डॉ. शुक्ला के अलावा, डॉ. अजय ठाकुर और डॉ. मनोज दानी आईसीयू केयर की मॉनिटरिंग करेंगे.
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज
चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था
चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर हॉस्पिटल डॉ. सुगम सावंत ने बताया कि आईसीयू मैनेजमेंट के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. इसके लिए पिछले दिनों रिक्रूटमेंट किए गए थे और उसके माध्यम से स्टाफ नर्स नियुक्त कर लिया गया है, साथ ही चिकित्सकों की भी पर्याप्त व्यवस्था है. वेंटिलेटर बेड्स उपलब्ध हो जाने से क्रिटिकल मरीजों को काफी राहत मिलेगी. इससे कम ऑक्सीजन लेवल वाले मरीजों को भी सपोर्ट सिस्टम मिल पाएगा. इसके पहले ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों को शंकराचार्य हॉस्पिटल शिफ्ट करना पड़ रहा था. अब 25 बेड का आईसीयू आरंभ हो जाने से मरीजों को यह सुविधा मिल पाएगी. अस्पताल के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अरुण वर्मा ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देश पर और मरीजों की जरूरतों को देखते हुए तेजी से 25 बेड के वेंटिलेटर वाले आईसीयू और एचडीयू बनाने पर रात दिन तेजी से कार्य हुआ और अब आईसीयू पूरी तौर पर फंक्शनल हो गया है.