छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मकानमालिक के साथ पत्नी को देख गुस्से में लाल हुआ पति, डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - पत्नी के मायके में दी घटना की जानकारी

रसमडा गांव के मकान में रहने वाले निकुम निवासी जितेन्द्र साहू ने घर के भीतर अपनी पत्नी को गांव के ही युवक रामेश्वर साहू के साथ रहते हुए देख लिया. यह नजारा देखकर उसने अपना आपा खो दिया और घर के भीतर रखे डंडे से दोनों के ऊपर बारी-बारी से वार कर मौत के घाट उतार दिया.

मृतक और मृतिका

By

Published : Jun 18, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 3:09 PM IST

दुर्ग: रसमडा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.

डंडे से पीट-पीटकर कर दी दोनों की हत्या

मामला अंजोरा पुलिस चौकी अंतर्गत गांव रसमडा का है, जहां किराए के मकान में रहने वाले निकुम निवासी जितेन्द्र साहू ने घर के भीतर अपनी पत्नी को गांव के ही युवक रामेश्वर साहू के साथ रहते हुए देख लिया. यह नजारा देखकर उसने अपना आपा खो दिया और घर के भीतर रखे डंडे से दोनों के ऊपर बारी-बारी से वार कर अधमरा कर दिया.

आरोपी ने पत्नी के मायके में दी घटना की जानकारी
इसके बाद आरोपी ने पत्नी के मायके और रामेश्वर के घर फोन कर घटना की जानकारी भी दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रामेश्वर साहू को मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.

आरोपी ने कबुला अपना जुर्म
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार किया और डंडे को जब्त कर लिया है. वहीं आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है.

रामेश्वर के घर किराए पर रहता था आरोपी
बता दें कि आरोपी अपनी पत्नी के साथ तीन साल से रामेश्वर के घर में किराए पर रहता था. जहां से महिला और रामेश्वर साहू के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. इस बात का अंदाजा जितेंद्र को हो गया.

युवक के साथ पत्नी को देख हुआ गुस्सा से लाल
घटना वाले दिन आरोपी को अपनी पत्नी पर शक हुआ, जिसके बाद वह अपने काम पर न जाकर इधर-उधर घूमता रहा और दोपहर बाद अपने घर पहुंचा तो घर के बाहर रामेश्वर की बाइक खड़ा देख आरोपी का शक और गहरा गया. इसके बाद आरोपी ने दरवाजा खुलवाया तो पत्नी के साथ युवक भी दिखा, जिसके बाद पति आगबबूला होकर दोनों पर डंडे से वार कर मौत के घाट उतारा दिया.

Last Updated : Jun 19, 2019, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details