छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg Crime News: शख्स ने पत्नी की लिपिस्टिक और काजल से जमीन पर लिखा सुसाइड नोट, फिर की खुदकुशी - Suicide note

दुर्ग के ओल्ड भिलाई थाना (old bhilai police station) क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी से विवाद करने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. युवक अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. इसकी वजह से पति-पत्नी की बीच जमकर विवाद हुआ. युवक ने अपनी पत्नी के साड़ी को फंदा बनाकर सुसाइड किया और कमरे में अपनी पत्नी की लिपिस्टिक और काजल (lipstick and kajal) से जमीन पर ही सुसाइड नोट (Suicide note) लिखा है.

Wrote suicide note on floor with lipstick and kajal
जमीन पर लिखा सुसाइड नोट

By

Published : Jun 8, 2021, 10:34 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 10:37 AM IST

दुर्ग:पुरानी भिलाई थाना (old bhilai police station) क्षेत्र के उमदा गांव निवासी एक शख्स ने अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करते हुए आत्महत्या कर ली. मरने से पहले शख्स ने अपनी पत्नी की लिपिस्टिक और काजल (lipstick and kajal) से जमीन पर ही सुसाइड नोट लिख दिया, जिसमें लिखा है कि अपनी पत्नी को दूसरे के साथ सोते देखा हूं. उसको फांसी की सजा मिलनी चाहिए. इसके बाद अपनी पत्नी की साड़ी को फंदा बनाकर युवक फांसी पर झूल गया.

VIDEO: कांकेर में पेड़ पर चढ़ा भालू, तस्वीरों के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग

युवक का नाम सत्यम उर्फ कद्दू गायकवाड़ (22 वर्ष) है, जो पुरानी भिलाई थाना (old bhilai police station) क्षेत्र के उमदा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी की आपसी विवाद में सत्यम ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सत्यम और उसकी पत्नी के साथ कल जमकर विवाद हुआ. इस दौरान सत्यम ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. तभी सत्यम की पत्नी खुद को बचाते हुए अपने रिश्तेदार के यहां चली गई. वहां विवाद के बारे में जानकारी दी. तब तक सत्यम अपने रूम में अकेला था. इसका फायदा उठाते हुए उसने दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया.

अगर संडे को पूरी दुकानें बंद रहती हैं, तो शराब की शॉप नहीं खुलेंगी: लखमा

जबतक पत्नी लौटी तब तक हो चुकी थी देर

पुरानी भिलाई थाना (old bhilai police station) प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि अपने घर से जब पत्नी परिजनों के साथ घर लौटी तो दरवाजा बंद मिला. सब हैरान और परेशान हो गए. जैसे-तैसे करके खिड़की को तोड़ा. जब अंदर गए तो सत्यम फंदे पर झूल रहा था. सत्यम जहां पर लटका हुआ था, उसके नीचे लिपिस्टिक और काजल से सुसाइड नोट भी लिखा हुआ था. सत्यम ने जमीन पर सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें कहा है कि मेरे मरने की वजह उसकी पत्नी है. मुझे न्याय चाहिए और उसने आगे लिखा की उनकी पत्नी को फांसी की सजा हो. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम किया गया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में बंद होगा CG Teeka एप्लीकेशन, जानें अब कैसे लगवा सकेंगे वैक्सीन

Last Updated : Jun 9, 2021, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details