दुर्ग : अंजोरा पुलिस चौकी क्षेत्र के खपरी गांव में जलने से महिला की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पत्नी की हत्या कर आग लगा दी थी और वारदात को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी.
पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार दरअसल, 3 जून को खपरी गांव में रहने वाली प्रेमिन बाई की आग में झुलसने से मौत हो गई थी. महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने आग लगाकर खुदकुशी की है, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि महिला की मौत आग में झुलसने से नहीं, बल्कि सिर पर चोट लगने से हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर पुलिस से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया गुनाह
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, 'पत्नी से अक्सर विवाद हुआ करता था. वारदात वाले दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद हाथापाई तक पहुंच गया, जिसके बाद उसने पत्नी का सिर दीवार पर दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई'.
बच नहीं सका आरोपी
हत्या के बाद आरोपी ने फंसने के डर से शव को आग लगा दी और लोगों से कहा कि उसकी पत्नी ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली है, लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बच नहीं सका और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आरोपी को सलाखों के पीछे बेज दिया.