छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Couple commits suicide in Durg: दुर्ग में पति-पत्नी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी का किया जिक्र - The secret of death revealed in the diary

दुर्ग के पुरानी भिलाई तीन थाना क्षेत्र के जजंगिरी गांव में पति-पत्नी ने एक साथ दुपट्टा से लटक कर आत्महत्या कर ली. मौके से पुलिस को डायरी हाथ लगी है. इस डायरी में दोनों ने मरने से पहले आर्थिक तंगी और भाई भाभी पर तंग करने का आरोप लगाया है.

husband wife commits suicide
दुर्ग में पति-पत्नी ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 24, 2022, 7:39 PM IST

दुर्ग: दुर्ग के पुरानी भिलाई तीन थाना क्षेत्र के जजंगिरी गांव में पति-पत्नी ने एक साथ दुपट्टा से लटक कर खुदकुशी कर ली. मौके से पुलिस को पति और पत्नी द्वारा अलग-अलग लिखी हुई डायरी भी मिली है. उस डायरी में खुदकुशी की वजह आर्थिक तंगी बताई गई है. पीड़ितों ने लिखा है कि बड़े भाई सुनील और भाभी की तरफ से उन्हें परेशान किया जा रहा है. पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा है. वहीं, दुर्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:घरों के बाहर पड़े न्यूज पेपर को देख करते थे रेकी, साइकिल से करते थे चोरी, 70 लाख से अधिक की चोरी का खुलासा

किराए का मकान लेकर रहते थे दोनों
सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि जंजगिरी बस्ती में किराए के मकान में रहने वाले दंपति ने खुदकुशी कर ली है. मृतक सुशील कुमार यादव (35 साल) अपनी पत्नी अनीता यादव (32 साल) के साथ किराए के मकान में रहते थे. सुशील के पिता नागा यादव रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी हैं और पास ही स्थित साईं विला में अपने बड़े बेटे सुनील उसकी पत्नी और मां के साथ रहते हैं. बड़ा भाई सुनील आर्मी में है और उसकी पत्नी माता-पिता के साथ जंजगिरी में ही रहती है.

डायरी के मुताबिक, सुशील आर्थिक तंगी से परेशान था. सूत्रों की माने तो उसकी उसके बड़े भाई और भाभी से नहीं बनती थी और पारिवारिक विवाद के चलते दोनों पति-पत्नी घर के आस पास ही किराये के मकान में रहते थे.

डायरी में लिखा मौत का राज
पुलिस को जांच के दौरान कमरे से एक डायरी भी मिली है. उसमें पति और पत्नी ने आत्महत्या का कारण अपने बड़े भाई और भाभी द्वारा परेशान किए जाने के साथ ही आर्थिक तंगी को बताया है. डायरी में लिखा गया है कि मुझे पैसा कमाने के बहुत से मौके मिले. लेकिन मैं पैसा बचाया नहीं. इतना ही नहीं मेरी नौकरी जाने के बाद कई नौकरी का ऑफर भी आया, लेकिन मां से दूर हो जाने के डर से मैं नौकरी ज्वाइन नहीं किया. बड़े भाई और भाभी ने माता-पिता और हमारे बीच की दूरियों को बढ़ा दिया. इसके चलते मां-बाप ने हमें घर से निकाल दिया और हम किराये के मकान में रहते लगे. इन्हीं सब कारणों से हम सुसाइड कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details