दुर्ग: सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा इलाके खुड़मुड़ा में हुए हत्याकांड का मामला लगभग सुलझ गया है. 87 दिनों बाद पुलिस ने मामला सुलझा लिया है. हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड का मास्टरमाइंड परिवार का बेटा ही निकला. आरोपी बेटे ने साजिश रच कर पूरे परिवार को 21 दिसंबर को मौत के घाट उतार दिया था. गृहमंंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले में जल्द खुलासा होने की बात कही है.
नार्को टेस्ट से हुआ खुलासा
21 दिसंबर को सोनकर परिवार के चार लोगों की हत्या हुई थी. पुलिस लगातार मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही थी. मामले में कोई सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने कोर्ट में नार्को टेस्ट की अनुमति ली. 5 लोगों का नार्को टेस्ट कराया गया. नार्को टेस्ट से पुलिस को अहम क्लू मिला. आरोपी गंगाराम सोनकर के खिलाफ कई सबूत मिले. तीन अन्य आरोपियों ने गंगाराम का साथ देना बात कही. आरोपी गंगाराम ने 4 एकड़ की जमीन हथियाने के चक्कर में अपने ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा डीजीपी जल्द कर सकते हैं.
'खुड़मुड़ा हत्याकांड में जल्द मिलेगी सफलता, 3 संदेहियों का होगा नार्को टेस्ट'