दुर्ग : अंडा थाना क्षेत्र के ग्राम रुद्रा में 11 साल के बच्चे के हत्या के मामले में अज्ञात आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तार करने के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश किया हैं. 11 साल का समीर साहू पहले गांव से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था. दो दिन पूर्व एक प्लास्टिक के बोरे में उसका शव पुलिस ने बरामद किया (child murder case of durg) था.
जानकारी मिलने पर गृहमंत्री पहुंचे परिजनों के घर : ग्राम रुद्रा के 11 साल के समीर साहू के अंतिम संस्कार के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू उनके घर पहुंचे. ताम्रध्वज साहू ने परिजनों से मुलाकात कर जल्द गिरफ्तारी किये जाने का भरोसा जताया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी फटकार लगाई (Home Minister reprimanded police ) है. ग्राम रुद्रा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है. इसलिए उनके क्षेत्र में एक बालक की इस तरह से हत्या किये जाने का मामला आते ही वे गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उचित कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिया.