छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

World Bicycle Day : गृहमंत्री ने साइकिल चलाई, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विश्व साइकिल दिवस के मौके पर भिलाई में जागरुकता रैली का आयोजन किया गया.इस आयोजन में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी शिरकत की.

Home Minister gave message of environmental protection
गृहमंत्री ने साइकिल चलाई

By

Published : Jun 3, 2023, 6:58 PM IST

भिलाई:विश्व साइकिल दिवस पर रिसाली में जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत जिसमें बड़ी संख्या में लोग ने शिरकत की. लोगों को राष्ट्रीय साइकिल दिवस के अवसर स्वस्थ्य रहने और पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए कहा गया. गृहमंत्री ने साइकिल का कम दूरी में आवाजाही के लिए इस्तेमाल करने का लोगों से आह्वान किया है.

साइकिल चलाकर पर्यावरण की करें रक्षा : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि '' विश्व साइकिल दिवस के मौके पर लोगों से साइकिल चलाने की अपील की है. साइकिल से दूरी न बनाएं क्योंकि साइकिल चलाने से कई फायदे हैं. एक तो पर्यावरण के लिए फायदा होता है. दूसरे छोटे छोटे कामों के लिए नजदीक तक जाने में‌ भी हम लोग बाइक या कार का प्रयोग करते हैं‌. जिससे पेट्रोल डीजल ईंधन भी खर्च होता है. वाहनों से धुआं निकलने से पर्यावरण को भी नुकसान होता है. साइकिल का इस्तेमाल जीवन‌ में करते रहें क्योंकि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी साइकिलिंग बेहतर है.''

भिलाई मैत्री बाग जू में जानवरों का गर्मी में रखा जा रहा विशेष ध्यान
छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, आईआईटी समेत करेंगे कई लोकार्पण
सुपेला अंडरब्रिज निर्माण में पत्थर बनीं बड़ी बाधा

लोगों से साइकिल चलाने की अपील : इस मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी साइकिल चलाई. इस साइकिल रैली में गृहमंत्री ने खुद साइकिल चलाकर लोगों को साइकिल का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया. साइकिल रैली से दशहरा मैदान से डीपीएस चौक होते हुए वापस दशहरा मैदान पहुंची. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगो ने साइकिल चलाया. गृहमंत्री ने लोगों से अपील की स्वास्थ्य और पर्यावरण को दुरूस्त रखने साइकिल का उपयोग जीवन में जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details