दुर्ग:भिलाई वैशाली नगर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुड़दंगबाजी की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. कार सवार युवक नशे में चूर शोर शराबा कर रहे थे. टीम ने रुकने का इशारा किया तो कार चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते कांस्टेबल को टक्कर मारकर भाग निकला. घटना में कांस्टेबल का बायां पैर फैक्चर हो गया. सुपेला के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
वीडियो में नंबर प्लेट है ब्लर, एक्सपर्ट की ले रहे मदद:राजीव नगर वार्ड 19 निवासी कांस्टेबल भागवत प्रसाद साहू को जिस कार ने टक्कर मारी है, वीडियो फुटेज में उसका नंबर प्लेट ब्लर दिख रहा है. बताया जा रहा है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी नंबर प्लेट साफ नहीं दिख रहा है. इसकी जानकारी पुख्ता करने के लिए पुलिस विशेषज्ञों की मदद ले रही है. अब तक फरार कार चालकों की जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है.
बीच सड़क पर खड़े होकर रोकने का किया प्रयास: हुड़दंगी कार चालक को रोकने के लिए वैशाली नगर की सड़क पर खड़े होकर इशारा किय. उसके साथ एक एसआई भी मौजूद था. नशेड़ी युवकों ने आरक्षक को कार से टक्कर मार दी. इससे भागवत जमीन पर गिर पड़े. अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. भागवत वैशाली नगर पुलिस थाने में मददगार का काम करता है. अज्ञात कार चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
जांजगीर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया गया जागरुक
कुछ दिन पहले एक और कांस्टेबल पर बदमाशों ने किया था हमला:भिलाई नगर सीएसपी निखिल रखेचा ने बताया कि " घटनास्थल व सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. आरोपियों की तलाश जारी है. आरक्षक गश्त में था. सूचना मिली थी कि कार में कुछ संदिग्ध लोग सवार हैं. इस आधार पर चेकिंग कर रहा था. टक्कर मारकर चालक फरार हो गया, जिसकी पतासाजी की जा रही है. आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे." दुर्ग जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपनीय शाखा में पदस्थ आरक्षक पर बदमाशों ने कटर से हमला कर दिया था.