दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के कुम्हारी थाना क्षेत्र के कपड़ा मार्केट के पास 29 नवंबर को केनरा बैंक में आधी रात को सेंधमारी कर बैंक में चोरी करने का प्रयास किया गया था. जिसकी लिखित शिकायत कैनरा बैंक के प्रबंधक प्रकाश कुमार ने कुम्हारी थाने में दर्ज कराई थी. घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस के आला अधिकारी समेत डॉग स्कॉट भी घटनास्थल पर पहुंचा.
सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उसमें पता चला कि एक चोर जो कि बिना शर्ट पहने बैंक में चोरी करने का प्रयास कर रहा है. जिस पर पुलिस ने बैंक के आसपास के इलाकों को भी सर्च किया. पुलिस को बैंक के पास 2 जैकेट और एक एक्सेल मोटरसाइकिल मिली. जिस पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने तमाम पहलू पर जांच तो कर रही थी, लेकिन पुलिस को चोरों तक पहुंचने का कोई भी सुराग नहीं मिल रहा था.
अनियमित वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में छत्तीसगढ़ में कार्रवाई हुई तेज: डीजीपी जुनेजा
गब्बर डॉग ने किया इशारा
डॉग स्क्वायड में शामिल डॉग गब्बर ने पुलिस को चोरों के अहम सुराग देते हुए यह इशारे में बताया कि चोर भिलाई की ओर भागे हैं. जिस पर पुलिस ने खुर्सीपार थाना पुलिस की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग संदिग्ध दिख रहे है और खुर्सीपार स्टेडियम के पास खड़े हैं. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिक था और एक आरोपी जिसका नाम विक्रम जाल है. पुलिस ने जब सख्ती से दोनों से पूछताछ की तो आरोपियों ने केनरा बैंक में चोरी करने के प्रयास को कबूल किया(police arrested bank thief in Durg). पुलिस नाबालिग सहित आरोपी विक्रम जाल को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
गब्बर डॉग स्कॉट ने चोरो के कपड़े सूंघकर पुलिस को दी जानकारी
गब्बर डॉग स्कॉट (Gabbar Dog Scott ) के उस कुत्ते का नाम है, जो केनरा बैंक में चोरी के प्रयास में अहम भूमिका निभाई है. पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर सामने आई और बैंक के आसपास दो जैकेट और एक एक्सेल मोपेड मिली थी, लेकिन पुलिस को समझ नहीं आ रहा था कि आरोपी किशोर गया होगा. तब गब्बर ने चोरों के जैकेट को सुनकर पुलिस को इशारों में यह इनपुट दिया कि चोर कुम्हारी से खुर्सीपार की ओर भागे हैं.
सीसीटीवी में कैद आरोपी के शरीर मे बना टैटू से आरोपी की हुई पहचान
दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि बैक में लगे सीसीटीवी फुटेज में बिना कपड़े के बैंक के अंदर चोरी की नियत से घुसे चोरी की पूरी कारतूस सीसीटीवी में कैद हो गया. फुटेज को बारीकी से पड़ताल की गई. जिसमें एक आरोपी के शरीर मे टैटू बना हुआ था. इस टैटू को स्थानीय पुलिस को भेजकर आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई थी. इस दौरान खुर्सीपार पुलिस को मुखबिर से जानाकरी लगी कि टैटू वाले आरोपी खुर्सीपार में रहता है, जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.