छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में तेज हवा और गरज-चमक के साथ जमकर बरसे बादल - Monsoon News

दुर्ग में गुरुवार की शाम तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. बीते तीन चार दिन से लोग उमस और गर्मी से परेशान थे. बारिश से दुर्ग भिलाईवासियों को राहत मिली है.

Monsoon News
जमकर बरसे बादल

By

Published : Jun 3, 2021, 9:43 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में गुरुवार को शाम 4 बजे मौसम अचानक बदला. गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी शुरू हो गई. तेज आंधी तूफान चलने की वजह से कई जगह पेड़ गिर गए. मौसम में बदलाव का असर दिन के अधिकतम तापमान पर देखने को मिला. जिले का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. भिलाई में भी तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 1.5 किमी तक स्थित है. वहीं एक द्रोणिका तेलंगाना से तमिलनाडु तक 1.5 किमी ऊंचाई तक स्थित है. इसके अलावा प्रदेश में अरब सागर से काफी मात्रा में नमी आ रही है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी आने की संभावना है. इसके चलते दुर्ग में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो रही है. हालांकि 26 से 29 मई तक नौतपा लगा हुआ था. उस दौरान उतनी गर्मी तो नहीं हुई लेकिन बीते तीन चार दिन से लोग उमस और गर्मी से परेशान थे. बारिश से दुर्ग भिलाई वासियों को राहत मिली है.

द्रोणिका की वजह से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग ने जारी किया था येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दुर्ग समेत 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया था. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक शाम होते ही गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई. भिलाई दुर्ग के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हो रही है. वहीं कुछ इलाके में तेज आंधी तूफान चलने की वजह से पेड़ गिरने की भी खबर आ रही है. हालांकि जिले में खबर लिखे जाने तक किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details