दुर्गः ट्विनसिटी भिलाई के नगर निगम के सभी 70 वार्डों के परिसीमन की याचिका पर लगातार सुनवाई हो रही है. गुरुवार को भी बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई हुई. लगातार दूसरे दिन घंटों बहस हुई है. तकरीबन दो घंटे से ज्यादा परिसीमन के एक-एक प्वाइंट पर चर्चा हुई है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में बहस पूरी हो चुकी है. दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी सारी बातें रख दी है.
निगम के चुनाव को फैसले का इंतजारनिगम के अधिकारी अभी बिलासपुर से लौट रहे हैं. इस बात की पुष्टि निगम के एक अफसर ने की है. निगम के अफसर बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद थे. इसके बारे में वकीलों ने बताया कि हाईकोर्ट ने इसे रिजर्व रख लिया है. दो से तीन दिन में फैसले की तारीख के बारे में पता चल जाएगा. भिलाई निगम का चुनाव हाईकोर्ट के फैसले पर टिका हुआ है. हालांकि सभी 70 वार्डों के आरक्षण की सूची जारी हो गई है, लेकिन महापौर के आरक्षण का मामला अटका हुआ है.