दुर्ग: बरसात का मौसम आते ही मौसमी बीमारियों का कहर देखने को मिला रहा है. बीमारियों को लेकर अब प्रशासन पहले से ज्यादा सतर्क नजर आ रहा है. दुर्ग जिले में हर वर्ष डेंगू और पीलिया से कई लोग पीड़ित होते हैं. इस बार जिला प्रशासन डेंगू और पीलिया से बचने के लिए पहले ही अलर्ट हो गया हैं. डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला भिलाई पहुंचे थे. उन्होंने आला अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
2018 में कहर बनकर बरपा था डेंगू
डेंगू के खतरे को भांपते हुए प्रमुख सचिव ने रविवार को जिला प्रशासन के साथ एक बैठक ली है. जिसमे डेंगू को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. जिले में एक बार फिर डेंगू का खतरा मंडरा रहा है. बता दें डेंगू के मरीजों की पहचान भी हो रही है. अब तक 2 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. (2 positive dengue patients ) जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. दुर्ग जिले में साल 2018 में डेंगू ने अपना रौद्र रूप दिखाया था. जिसमे 5000 लोग डेंगू से पीड़ित हुए थे. वहीं 50 से अधिक लोगों की मौत डेंगू से हुई थी. जिसमें अधिकतर बच्चे शामिल थे.