छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग की स्थिति चिंताजनक, बढ़ाए जाएंगे ऑक्सीजन बेड: सिंहदेव - Health Minister TS Singhdeo

दुर्ग में कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (health minister ts singh deo) दुर्ग पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ कोरोना के बढ़ते मामले पर समीक्षा बैठक ली. पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले में दुर्ग की स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है.

health-minister-ts-singhdev-held-a-meeting-on-the-rising-cases-of-corona-in-durg
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दुर्ग पहुंचे

By

Published : Apr 3, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 12:18 PM IST

दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग में लगातार कोरोना (corona) संक्रमितों की संख्या के साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दुर्ग कलेक्टर ने 6 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. वहीं दुर्ग में लगातार बढ़ते आंकड़ो के बीच शनिवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (health minister ts singh deo) दुर्ग पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ कोरोना के बढ़ते मामले पर समीक्षा बैठक ली. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले में दुर्ग की स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है. शुक्रवार की जो पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) है. वह 29 के ऊपर है. मतलब 100 टेस्ट में 29 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. यह बहुत बड़ी चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि दुर्ग में ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी.

दुर्ग में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

एक हजार से अधिक बढ़ाए जाएंगे बेड

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सिलेंडर के ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए एक हजार बिस्तर और होना चाहिए. वहीं जिन कोविड हॉस्पिटलों में कम संक्रमित तीव्रता के मरीज आएंगे, उन केंद्रों में 20 प्रतिशत ऑक्सीजन होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्ग का लक्ष्य 10 हजार बेड का होना चाहिए, लेकिन कम से कम 2 हजार बेड में ऑक्सीजन रहे ऐसे व्यवस्था होनी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में जिले में 600 के आसपास ऑक्सीजन बेड हैं. एक हजार और ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है. यदि उसके ऊपर भी ऑक्सीजन युक्त बेड लगेंगे तो एक हजार बेड और बढ़ाए जाएंगे.

ENT स्पेशलिस्ट बता रहे हैं कोरोना में कैसे रखें ख्याल

दुर्ग में RT-PCR लैब का प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ में जिन जिलों में सबसे अधिक संक्रमित मिल रहे हैं. वहां सबसे अधिक टेस्टिंग किट दिए जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हमारे पास आरटी-पीसीआर लैब नहीं. दुर्ग में आरटी-पीसीआर लैब (RTPCR LAB) की मांग शासन से की गई है. इसका प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. मंजूरी मिलने की बस देरी है. उन्होंने बताया कि मंजूरी में थोड़ा समय लगेगा.

को-मोर्बिलिटी पेशेंट को होम आइसोलेशन नहीं

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि जो को-मोर्बिलिटी (co-morbidity) के साथ पेशेंट आते हैं. उनको होम आइसोलेशन ना दें. क्योंकि देखा जा रहा है कि होम आइसोलेशन में देरी से आने के कारण कम से कम 30 से 40 प्रतिशत मृत्यु हो रही हैं. उन्होंने पेशेंट के लिए अलग और परिवार के लिए अलग दवाइयों की व्यवस्था करने की बात कही. इसके साथ ही एंबुलेंस की कमी होने पर अन्य वाहनों के माध्यम से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के निर्देश दिए.

Last Updated : Apr 4, 2021, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details