दुर्ग:शहरों के बाद अब करोना गांवों की ओर पैर पसार रहा है. गावों में लगातार संक्रमण के केस आ रहे हैं. ऐसे में दुर्ग जिला प्रशासन (Durg District Administration) ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम को लेकर व्यापक स्वास्थ्य शिविरों का प्लान तैयार किया है. धमधा ब्लॉक में 25 और 26 मई को सभी गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा. शिविर लगने के पहले प्रशासन ने व्यापक रूप से सर्विलांस का काम शुरू कर दिया है. इनमें से चिन्हांकित कर लोगों को स्वास्थ्य शिविरों में भेजा जा रहा है. जहां व्यापक जांच की सुविधा है.
दुर्ग के धमधा ब्लॉक के गांवों में 25 मई से लगाए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर - Health camp
दुर्ग जिला प्रशासन (Durg District Administration) ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम को लेकर व्यापक स्वास्थ्य शिविर का प्लान तैयार किया है. धमधा ब्लॉक में 25 से 26 मई तक सभी गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा.
कोरोना की तीसरी लहर के बीएसपी अलर्ट, 500 बिस्तरों के अस्पताल का काम हुआ शुरू
गांवों में कराई जा रही मुनादी
धमधा मॉडल अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरों का जो प्लान तैयार किया गया है. उसके तहत गांव-गांव में मुनादी कराई जा रही है. एसडीएम ब्रजेश क्षत्रिय (SDM Brajesh Kshatriya ) ने बताया कि शहर के बाद अब कोरोना गांवों में फैल रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट है. किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं. स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से गांव में ही जांच हो जाने से आरंभिक समय में ही केसेस को चिन्हांकित करने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि विकासखंड धमधा के अंतर्गत आश्रित ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर और कोविड-19 के तहत सैंपलिंग का कार्य 25-26 मई तक पूरा करने को कहा गया है.
ग्रीन सिटी के लोग मटमैला पानी पीने को मजबूर, डायरिया और पीलिया का बढ़ा खतरा
इन जगहों पर लगाए जाएंगे शिविर
स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत या आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाया जाएगा. सबसे पहले 25 मई को ग्राम भरनी, कोटवानी, अहेरी, रूहा, मलपुरीकला, डोमा, अछोटी बाड़ी और नंदिनीखुदनी में होगा. वहीं 26 मई को ग्राम परसबोड, भाठाकोकड़ी, धिकुड़िया, बागडुमर, सिलतरा, कपसदा और पोटिया में आयोजित होगा. इसके लिए सुबह 10. 30 से दोपहर 2 बजे तक लोगों की जांच की जाएगी.