दुर्ग:छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रमुख अंशु देव ने दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा से मुलाकात की. प्रधान अंशु देव ने आर्य संस्था में हो रही प्रशासनिक और वित्तीय गड़बड़ियों के बारे में उन्हें अवगत कराया.
दुर्ग: छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने आईजी से की मुलाकात - छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान अंशु देव
छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रमुख अंशु देव ने दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा से मुलाकात की. उन्होंने आर्य संस्था में हो रही प्रशासनिक और वित्तीय गड़बड़ियों के बारे में आईजी से शिकायत की.
छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के सदस्य
ज्ञापन में अंशु देव ने स्कूल के संचालन और प्रबंधन में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर शिकायत की. इस मामले में अंशु देव ने बताया कि संस्था की ओर से कुल 5 शिक्षण संस्थाओं का संचालन किया जा रहा है. जिसमें विगत कई वर्षों से गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं.
अंशु देव ने कहा कि इन गड़बड़ियों को लेकर वे और भी जगह शिकायत करेंगे. जिससे संस्था में चल रही अनियमितताओं को दूर किया जा सके.
Last Updated : Feb 20, 2021, 3:23 PM IST