छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Hath se Hath Jodo Padyatra: दुर्ग में मंत्री रूद्र गुरु ने तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली

Haath se haath Jodo Padyatra राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस 26 जनवरी से बूथ स्तर पर हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा अभियान की शुरुआत करने जा रही है. अभियान की तैयारी को लेकर बुधवार को ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने अहिवारा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दिए.

Haath se haath Jodo Padyatra
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मंत्री रुद्र

By

Published : Jan 25, 2023, 11:39 AM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की ओर से 26 जनवरी से प्रस्तावित बूथ स्तरीय हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा को लेकर अहिवारा में बुधवार को कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. हरिवारा विधायक और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कार्यकर्ताओं को अभियान सफल बनाने जी-जान से जुट जाने का आह्वान किया. बैठक में जिला, जनपद और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की रूपरेखा भी तय की गई.

राहुल गांधी की पदयात्रा का है विस्तारित रूप:कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि "26 जनवरी से बूथ स्तर पर हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा निकाली जाएगी जो राहुल जी की पदयात्रा का विस्तारित रूप है. पदयात्रा में कांग्रेसजन अधिक से अधिक लोगों तक और घरों में पहुंचकर कांग्रेस सरकार की उपलब्धि और केंद्र की मोदी सरकार के झूठे वादों को गिनाएंगे."

कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री रुद्र

पदाधिकारी अपने गांव से ही करेंगे यात्रा की शुरुआत:ग्रामोद्योग मंत्री ने बताया कि "2 माह तक चलने वाले इस पदयात्रा की शुरुआत 26 जनवरी को सभी पदाधिकारी अपने गांव से करेंगे. 27 जनवरी को अहिवारा नगर में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में वे घर-घर जाकर पदयात्रा की शुरुआत करेंगे. 27 से 30 जनवरी तक अहिवारा के सभी वार्डों में पदयात्रा की जाएगी. वहीं 1 मार्च से 6 मार्च तक जामुल नगर के सभी वार्डों में, 7 मार्च से 9 मार्च तक भिलाई 3 में, 19 मार्च से 26 मार्च तक जेवरा सिरसा क्षेत्र में पदयात्रा होगी. इसके अलावा अन्य दिनों मे हर रोज दो से तीन गांव-गांव जाकर पदयात्रा की जाएगी. "

GPM news छत्तीसगढ़ हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा बनेगी मील का पत्थर, चरणदास महंत का बयान

कार्यकर्ता हैं अंग, मैं सिर्फ चेहरा:मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि "कांग्रेस कार्यकर्ता मेरे अंग हैं. मेरा सिर्फ चेहरा है. बाकी आपकी मेहनत, आपका काम, आपकी जिम्मेदारी ही आम जनता की समस्याओं को दूर करती है." उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि "कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हर समस्या का समाधान किया जाएगा. वहीं क्षेत्र में अभी कुछ विकास कार्य बचे हैं जिन्हें अवगत कराने कहा था कि इस साल अधिक से अधिक विकास कार्यों को पूरा किया जा सके."

आम जनता की सुुविधा के लिए अहिवारा में 2 तहसील:ग्रामोद्योग मंत्री ने क्षेत्र की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि "हमने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में दो तहसील खुलवाए हैं ताकि आम जनता को सुविधा मिल सके. स्कूली बच्चों के लिए चार अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कूल खुले हैं. कई वर्षों से इस क्षेत्र की समस्या दूर करते सड़क चौड़ीकरण की मांग लगभग पूरी होने जा रही है. क्षेत्र में अनेकों ऐसी सौगात है जो क्षेत्र की जनता को सुविधाएं मिली हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details