छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में मेहमान बनकर आए शख्स ने की चोरी, नगदी-जेवरात समेत गिरफ्तार - guest stole jewelery and cash in wedding ceremony

दुर्ग में शादी समारोह में शामिल हुए शख्स ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को सोने-चांदी के जेवरात (guest stole jewelery and cash in wedding ceremony) और नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

person who went as a guest committed the crime of theft
मेहमान बनकर गये शख्स ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

By

Published : Feb 19, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 7:34 PM IST

दुर्ग: जिले में एक शख्स ने शादी समारोह में मेहमान बनकर सोने-चांदी के जेवरात (guest stole jewelery and cash in wedding ceremony) सहित नगद पर हाथ फेरा. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

यूं दिया चोरी की घटना को अंजाम

दुर्ग सिटी एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि 18 फरवरी को पुलगांव थाना अंतर्गत आनंद मंगलम रिसार्ट में नमन भट्ट की शादी थी. इसमें शामिल होने रायगढ़ बेलादुला निवासी अंजनी कुमार राव अपने परिवार के साथ आए थे. वह रिसार्ट के कमरा नंबर 5 में रुके हुए थे. 18 फरवरी की रात उस कमरे में उनकी पत्नी अकेले सोई हुई थी. इसी दौरान एक आरोपी आया और उनकी पत्नी के पर्स में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए की चोरी कर ली. इसके बाद प्रार्थी ने चोरी की शिकायत पुलगांव थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

शादी समारोह में चोरी

सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने रिसोर्ट का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. फुटेज में कायस्थ पारा वार्ड 6 पुलगांव निवासी सौरभ शर्मा (22 वर्ष) चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में पाया गया. साथ ही कमरा से बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया. इस आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने चोरी करना काबूल किया. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किये सोने के झुमके, हार, चांदी की कमरबंद और कुछ नगदी रकम जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें:शादी से लौट रही एमपी की महिला की ट्रक से कुचलकर मौत, कल व्यवसायी की गई थी जान

शादी समारोह में मेहमान बनकर आया, बन गया आरोपी

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 18 फरवरी को वह आनंद मंगलम रिसार्ट में नमन भट्ट के शादी समारोह में शामिल हुआ था. उसने देखा कि कमरा नंबर 5 में एक महिला अकेले सोई हुई थी. उसके पलंग में ही उसका पर्स भी पड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने कमरे के अंदर जाकर महिला का पर्स चोरी कर लिया. पर्स लेकर वह बाथरूम गया. वहां सोने-चांदी के जेवर और नगदी निकालकर पर्स को बाथरूम में ही फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पर्स को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

Last Updated : Feb 19, 2022, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details