भिलाई : ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए अब भिलाई यातायात विभाग नई तरकीब अपनाने जा रहा है.जिसके बाद अब ट्रैफिक रूल तोड़कर बचना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. इस नए तरीके में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के मोबाइल फोन में चालान की कॉपी चली जाएगी. ट्रैफिक पुलिस चालान काटने के लिए जीपीएस कैमरे का इस्तेमाल करेगी. जीपीएस कैमरे से लिए गए फोटो के आधार पर नोटिस वाहन चालक के घर या वाट्सअप नंबर पर चला जाएगा.जिससे मौके पर विवाद की स्थिति नहीं बनेगी.
जीपीएस कैमरे से लैस होगी ट्रैफिक व्यवस्था :ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस हमेशा से यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आधुनिकरण का उपयोग करते आ रही है.इसी कड़ी में अब चालान काटने जीपीएस कैमरे का इस्तेमाल होगा. एसएसपी रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर इस नई व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. अब तक ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वालों का मेनुअली चालान काटती थी,लेकिन आने वाले दिनों में कैमरे की मदद से चालान कटेगा.