रायपुर: बीएसपी में आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसके कारण निर्दोष श्रमिकों की जानें जा रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य शासन ने जांच टीम का गठन किया है. बीएसपी में लगातार हो रहे हादसों की जांच के लिए राज्य सरकार ने लेवल कमेटी गठित की (Government constituted team to investigate BSP accident in Bhilai) है. जिसमें 11 लोगों को शामिल किया गया है. टीम को जांच के बाद रिपोर्ट सौंपने के लिए हफ्ते भर का समय दिया गया है. इसके बाद बीएसपी प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी.
इसलिए हो रही जांच: बीएसपी में डेढ़ साल में 9 कर्मियों के मौत की घटना को राज्य शासन ने गंभीरता से लिया है. कारणों का पता लगाने को राज्य के श्रम आयुक्त एवं चीफ इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्री अमृत खलखो ने टीम का गठन की है. जो 10 बिंदुओं पर जांच करेगी. हाई लेवल कमेटी के सभी 11 सदस्य सोमवार से ही भिलाई में कैंप करेंगे और अपना काम शुरू कर देंगे. शनिवार तक कमेटी के सदस्य प्लांट में निरीक्षण का कार्य पूरा कर लेंगे. इसके बाद अगले सोमवार को रिपोर्ट श्रम सचिव को सौंपी जाएगी. रिपोर्ट में दी गई जानकारी के आधार पर ही बीएसपी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.