दुर्ग: भिलाई के मॉडल टाउन में फूड प्वाइजनिंग ने एक छात्रा की जान ले ली. छात्रा नर्सिंग कॉलेज में पढ़ती थी. भिलाई के नर्सिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग से करीब 39 छात्राएं बीमार हो गई. जिसमें एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्राओं को बासी खाना दिया गया था. जिससे वह बीमार पड़ गईं. इस मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस प्रशासन के मुताबिक फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित 39 छात्राएं अस्पताल में तीन दिनों से भर्ती है. रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज ने इस बात को छिपाया था. इसे दबाने का प्रयास किया गया. लेकिन यह मामला लगातार तूल पकड़ता रहा.
खाना खाने के बाद उल्टी दस्त की हुई शिकायत: पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक सभी छात्राएं खाना खाने के बाद एक एक कर बीमार पड़ने लगीं. छात्राओं को उल्टी दस्त की शिकायत बताई जा रही है. जिस छात्रा की मौत हुई है उसका नाम कामिनी बताया जा रहा है. वह बालोद की रहने वाली है. इस मामले में स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि "फूड प्वाइजनिंग के कारण छात्राओं के बीमार होने की सूचना मिली. हलांकि अभी तक मृतक छात्रा के संबंध में किसी प्रकार शिकायत परिजनों ने नहीं की है. शिकायत मिली तो पुलिस अपनी जांच करेगी"