भिलाई:नगर निगम भिलाई की सामान्य सभा आज सभापति गिरवर बंटी साहू के निर्देश पर शुरू हुई.General Assembly bhilai nagar nigam सामान्य सभा में पावरहाउस मछली मार्केट के नामकरण के प्रस्ताव पर पक्ष और विपक्ष के बीच विरोधाभास देखने को मिला. Politics on naming fish market सत्ता पक्ष ने पावरहाउस मछली मार्केट का नामकरण निगम में पार्षद रहे स्वर्गीय मो. गफ्फार खान के नाम से किए जाने का प्रस्ताव लाया.
"मछली मार्केट का नामकरण किसकी मांग":प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा पार्षद भोजराज ने जानना चाहा कि "मछली मार्केट का नामकरण मो. गफ्फार खान के नाम पर किए जाने की मांग किसके द्वारा किया गया है." सत्ता पक्ष की ओर से इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया. General Assembly bhilai nagar nigam लेकिन महापौर नीरज पाल ने कहा कि "मो. गफ्फार खान पेशे से मछली व्यवसायी थे. वे स्वयं और उनकी पत्नी लगातार 20 साल तक निगम में पार्षद रहे. Politics on naming fish market वर्तमान में मो. गफ्फार खान के पुत्र मो. मन्नान गफ्फार खान पार्षद और एमआईसी सदस्य हैं. इसलिए मछली मार्केट का नामकरण उनके नाम पर किए जाने एमआईसी में प्रस्ताव पारित किया गया है. विपक्ष के द्वारा हमारे निगम के दिवंगत साथी के सम्मान में विरोध नहीं किया जाना चाहिए."
"विश्राम मांझी के नाम पर हो मछली मार्केट":जिसके बाद भाजपा पार्षद भोजराज ने महापौर की बातों को अनदेखा करते हुए सदन को बताया कि "पावरहाउस मछली मार्केट का नामकरण शहीद विश्राम मांझी के नाम पर किए जाने का आवेदन उनके परिजनों की ओर से निगम को दिया गया है. General Assembly bhilai nagar nigam विश्राम मांझी बचपन से मछली मार्केट में अपने पारिवारिक व्यवसाय में संलग्न रहा. वर्ष 2005 में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की सेवा से जुड़ा. Politics on naming fish market एक साल बाद ही 2006 में विश्राम मांझी बस्तर में शहीद हो गया. गफ्फार खान का सम्मान हम भी करते हैं. लेकिन मछली मार्केट का नामकरण शहीद विश्राम मांझी के नाम पर होने से शहीद परिवार को सम्मान मिल सकेगा."