छत्तीसगढ़

chhattisgarh

न चेहरा खराब होगा न एलर्जी की चिंता : दुर्ग की महिलाएं फूल-सब्जियों से बना रहीं गुलाल, दूसरे राज्यों में भी डिमांड

By

Published : Mar 16, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 8:27 PM IST

दुर्ग के भिलाई कोसा नगर गांव की गायत्री स्व-सहायता महिला समूह गौठान में हर्बल गुलाल तैयार कर रही (preparing herbal gulal from flowers & vegetables in durg) हैं. यह गुलाल प्राकृतिक वस्तुओं के उपयोग से बनाया जाता है.

Gulal from flowers and vegetables
फूलों और सब्जियों से गुलाल

दुर्ग:रंगों के त्योहार होली की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस त्योहार में अलग ही रौनक रहती है. रंग-बिरंगे चेहरे खुशी से इठलाते नजर आते हैं. कई बार केमिकल युक्त रंग-गुलाल के कारण त्योहार का मजा किरकिरा हो जाता है. लोगों को इससे एलर्जी भी हो जाती है. लेकिन अब ऐसे रंग या गुलाल से डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि दुर्ग जिले के भिलाई कोसा नगर गांव की गायत्री स्व-सहायता समूह गौठान में हर्बल गुलाल बना रही हैं. ये हर्बल गुलाल से स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

गौठान में हर्बल गुलाल

यूं तैयार होता है गुलाल

दुर्ग के भिलाई कोसा नगर के गायत्री स्व-सहायता महिला समूह की महिलाएं गौठान में हर्बल गुलाल तैयार कर रही हैं. हर्बल गुलाल बनाने के लिए सबसे पहले अरारोट या मक्का के पाउडर में चुकंदर, पालक भाजी, पलाश, हल्दी इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है. इसके बाद रंग-बिरंगा हर्बल गुलाल बनाया जाता है. इसमें किसी प्रकार के केमिकल का उपयोग नहीं किया जाता है. गायत्री स्व-सहायता समूह की सदस्य ने बताया कि हर्बल गुलाल बनाने का परीक्षण लिया गया है. यह हर्बल गुलाल लोगों के स्किन के लिए फायदेमंद है. बाजारों में मिलने वाले गुलाल से काफी अच्छा है. उन्होंने बताया कि इस साल हर्बल गुलाल की डिमांड बहुत अधिक है. लेकिन समय के अभाव के कारण टारगेट पूरा नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Inflation increased on Holi: बालोद में होली पर महंगाई बढ़ने से आम से खास परेशान

अन्य जिलों में भी है गुलाल की डिमांड

आगामी समय में ज्यादा मात्रा में हर्बल गुलाल तैयार करेंगे ताकि जिले के साथ प्रदेश स्तर पर भी हर्बल गुलाल उपलब्ध किया जा सके. उन्होंने बताया कि महिलाएं घर के काम करने के बाद हर्बल गुलाल बनाने में जुट जाती हैं. इस काम से हमें रोजगार भी मिल रहा है. जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. श्वेता यादव ने बताया कि प्राकृतिक चीजों से ही हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है. इस गुलाल को बनाने के लिए चुकंदर, गुलाब के रस का प्रयोग किया गया. साथ ही इसमें गेंदे के फूल का भी इस्तेमाल किया जाता है. महिलाओं को गुलाल का आर्डर 50 हजार रुपए का मिल चुका है. 15 दिनों में समूह की महिलाओं ने कड़ी मेहनत करके हर्बल गुलाल तैयार किया है. हर्बल गुलाल की छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा अन्य जिलों में भी डिमांड है.

Last Updated : Mar 16, 2022, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details