CM Bhupesh Immersed Ganesh : गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ, जयकारे के साथ सीएम भूपेश ने दी गणपति को विदाई
CM Bhupesh Immersed Ganesh छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरे परिवार के साथ गणपति विसर्जन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. भिलाई सीएम आवास में हुए विसर्जन कार्यक्रम में सीएम भूपेश ने परिवार के साथ गणपति का पूजन किया. इसके बाद विधि विधान से गणपति को विदाई दी.ganpati visarjan 2023
भिलाई : सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास स्थान पर विराजे गणपति की 10 दिनों तक सेवा करने के बाद विसर्जन किया.सीएम भूपेश ने भिलाई तीन कैंप एरिया में अपने निवास स्थल पर पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना की.आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैंप हाउस भिलाई तीन में भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा की स्थापना की गई थी.
पूरे दस दिनों तक हुई पूजा अर्चना :सीएम भूपेश बघेल ने पूरे परिवार के साथ अपने निवास स्थान पर 10 दिनों तक प्रथम पूज्य गणपति की सेवा की.इस दौरान सीएम भूपेश ने गणपति बप्पा से देश प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की.
अगले बरस तू जल्दी आ :सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गणपति पूजन की तस्वीरें भी साझा की हैं.इन तस्वीरों में सीएम भूपेश अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. सीएम भूपेश के गोद में अपने पोते को लेकर गणपति को निहार रहे हैं. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य मौजूद हैं.
भिलाई का गणपति पूजन है प्रसिद्ध :आपको बता दें कि भिलाई में गणपति पूजन का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है.गणपति पूजन के कार्यक्रम में गणेशोत्सव समितियां एक से बढ़कर एक पंडालों का निर्माण करती है.जिनमें आपस में कई तरह के कॉम्प्टीशन होते हैं.अलग-अलग थीम पर तैयार किए गए पंडालों को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु ट्विनसिटी में इकट्ठा होते हैं. इस दौरान समितियां पंडाल के प्रांगण में कई तरह के मेलों का भी आयोजन करती है.जिनमें भीड़ उमड़ती है. इस बार भिलाई सेक्टर वन पंडाल में एलियन थीम से गणेश पंडाल सजाया गया था. जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय रहा.